13 साल के कम वाले यूजर्स का पता लगाएगी फेसबुक, लेगी AI की मदद
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के सामने ढेर सारी चुनौतियां होती हैं और अंडर-एज यूजर्स का पता लगाना भी उनमें से एक है। फेसबुक ने बताया है कि यह 13 साल के कम उम्र वाले यूजर्स को उनकी सही उम्र बताने के लिए कहेगी और यूजर्स की असली उम्र का पता लगाने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद लेगी। प्लेटफॉर्म पर कम उम्र वाले ढेरों यूजर्स हैं, जो अपनी उम्र गलत बनाकर अकाउंट बना लेते हैं।
कम उम्र वाले नहीं कर पाएंगे साइन-अप
फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स को 13 साल से कम उम्र वाले यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नहीं डिजाइन किया गया है। यही वजह है कि कंपनी अब नए तरीके आजमाकर ऐसे यूजर्स को साइन-अप करने से रोकना चाहती है, जिससे वे अकाउंट्स ना बना सकें। सोशल मीडिया कंपनी आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद भी ऐसा करने के लिए लेगी और कम उम्र वाले यूजर्स के मौजूदा अकाउंट्स हटाए जाएंगे।
13 साल से कम उम्र वालों को अलग अनुभव
फेसबुक में यूथ प्रोडक्ट्स की VP पावनी दीवानजी ने बताया है कि नए सॉल्यूशंस की मदद से यूजर्स की उम्र वेरिफाइ की जाएगी। उन्होंने कहा, "हम लोगों की उम्र वेरिफाइ करने के लिए नए सॉल्यूशंस और AI डिवेलप कर रहे हैं, जिनकी मदद से अंडर-एज अकाउंट्स का पता लगाया जा सकेगा और उन्हें हटाया जा सकेगा।" पावनी के मुताबिक, "हम उन यूजर्स के लिए अलग अनुभव तैयार कर रहे हैं, जिनकी उम्र 13 साल से कम है।"
दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर करेगी काम
नया सिस्टम और सॉल्यूशंस तैयार करने के लिए फेसबुक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) प्रोवाइडर्स, इंटरनेट ब्राउजर्स और दूसरे प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर काम करेगी। इस तरह यूजर्स से जुड़ी जानकारी आपस में शेयर कर प्रोवाइडर्स उनकी असली उम्र का पता लगा सकेंगे। कंपनी ने बताया है कि यूजर्स की ID कलेक्ट करने से यह दिक्कत नहीं आएगी लेकिन कई युवाओं के पास ID नहीं होती इसलिए इसे कारगर सॉल्यूशन नहीं माना जा सकता।
गवर्मेंट ID नहीं जुटाना चाहती फेसबुक
प्लेटफॉर्म्स को सलाह दी जाती रही है कि वे नया अकाउंट बनाने वाले यूजर्स की गवर्मेंट ID मांगें, जिसपर उनकी जन्मतिथि लिखी होती है। फेसबुक ने लिखा, "कुछ यूजर्स के पास ID का ऐक्सेस है लेकिन वे यात्राओं जैसी जरूरतों के अलावा अपनी ID शेयर नहीं करना चाहते। इसके अलावा दुनिया के कई देशों में युवाओं को ऐसी ID नहीं दी जाती हैं।" इसके अलावा ज्यादातर यूजर्स अपनी गवर्मेंट ID शेयर करना सुरक्षित नहीं लगता।
अभी यूजर्स को दिखती है एज-स्क्रीन
फेसबुक फैमिली की ऐप्स में साइन-अप करते वक्त यूजर्स से उनकी उम्र पूछी जाती है। यहां दिखने वाली एज स्क्रीन पर यूजर्स को अपनी जन्मतिथि एंटर करनी होती है। इस स्क्रीन पर कई यूजर्स अपनी उम्र गलत डालते हैं और इसे वेरिफाइ करने का कोई सीधा तरीका नहीं है। कंपनी इसी कदम पर 13 साल से कम उम्र वाले यूजर्स को रोकने की कोशिश करेगी और नए सॉल्यूशंस यहीं काम करेंगे।