ट्विटर पर बेहतर क्वॉलिटी में दिखेंगे वीडियोज, कई बदलाव कर रही है कंपनी
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर यूजर्स को अच्छी क्वॉलिटी में वीडियोज देखने का विकल्प मिलने वाला है। कंपनी ने लिए खराब वीडियो क्वॉलिटी लंबे वक्त से एक चुनौती बनी हुई है और कई यूजर्स भी इस बारे में शिकायत करते रहे हैं। ट्विटर ने बताया है कि जल्द यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर हाई-क्वॉलिटी वीडियो दिखेंगे और वीडियो देखने का अनुभव बेहतर होने वाला है। अभी ट्विटर पर अपलोड किए गए वीडियोज पिक्सलेटेड दिखते हैं।
कंपनी ने ट्वीट में दी जानकारी
ट्विटर ने एक ट्वीट में बताया है कि प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले वीडियोज की क्वॉलिटी अब बेहतर होने वाली है। कंपनी ने लिखा, "अच्छी खबर: हमने वीडियो क्वॉलिटी बेहतर करने के लिए कुछ बदलाव किए हैं। आज से नए सुधार दिखने लगेंगे और ट्विटर पर आपकी ओर से अपलोड किए गए वीडियोज कम पिक्सलेटेड दिखेंगे।" हालांकि, प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को फेसबुक की तरह अलग-अलग वीडियो क्वॉलिटीज में से चुनने का विकल्प नहीं मिलता है।
लगातार शिकायत करते रहे हैं यूजर्स
ट्विटर यूजर्स लंबे वक्त से शिकायत करते रहे हैं कि ट्विटर पर उनकी ओर से अपलोड वीडियोज की क्वॉलिटी खराब हो जाती है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स का वीडियो देखने का अनुभव भी अच्छा नहीं रहता। यूजर्स कंपनी के मौजूदा सिस्टम के चलते किए जाने वाले बदलावों से खुश नहीं हैं। इसके अलावा कई यूजर्स ट्विटर पर लंबे वीडियोज पोस्ट करने के लिए नए वीडियो अपलोडिंग सिस्टम का इंतजार भी कर रहे हैं।
ट्विटर ने प्री-प्रोसेसिंग प्रक्रिया में किया बदलाव
The Verge की रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्विटर ने वीडियोज अपलोड करते वक्त काम करने वाली वीडियो पाइपलाइन में से एक स्टेप कम कर दिया है। इस स्टेप के दौरान वीडियो को कंप्रेस कर दिया जाता है, जिससे वह क्लाउड सर्वर पर ज्यादा स्पेस ना ले। कंपनी का कहना है कि इस स्टेप को अब हटा दिया गया है और वीडियोज को अब छोटे चंक्स में स्प्लिट नहीं किया जाएगा।
दूसरे फीचर्स में भी सुधार करेगी कंपनी
ट्विटर वीडियो प्रोसेसिंग से जुड़े सुधार के अलावा कई नए फीचर्स पर भी काम कर रही है। इसके अलावा मौजूदा फीचर्स में भी कई बदलाव यूजर्स से मिल रही प्रतिक्रिया के आधार पर किए जा रहे हैं। बीते दिनों कंपनी ने बताया कि यूजर्स की ओर से पढ़े जाने के दौरान ट्वीट्स को गायब होने से रोका जा सकेगा। दरअसल, टाइमलाइन अपने आप रिफ्रेश होने के चलते कई बार ट्वीट्स गायब हो जाते हैं, जिसका फिक्स रोलआउट किया जाएगा।
अगले दो महीनों में रोलआउट होगा फिक्स
यूजर्स से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ट्विटर ने कहा है कि अपने आप टाइमलाइन रीफ्रेश होने के चलते आने वाली परेशानी अगले दो महीने के अंदर फिक्स कर दी जाएगी। कंपनी ने कहा, "हम जानते हैं कि यह परेशान करने वाला अनुभव होता है, इसलिए हम इसमें बदलाव करने पर काम कर रहे हैं।" हालांकि, यह दिक्कत फिक्स होने तक यूजर्स को ट्वीट गायब होने की दिक्कत आती रहेगी।