पासवर्ड बताने पर ही रीस्टोर होंगे व्हाट्सऐप चैट बैकअप, जल्द मिलेगा फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप चैट्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होते हैं और यूजर्स ऐप को पासवर्ड या फेस ID जैसे सिस्टम से लॉक कर सकते हैं, हालांकि यह बात चैट बैकअप्स पर लागू नहीं होती।
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द नया फीचर दे सकती है, जिसके साथ व्हाट्सऐप चैट बैकअप्स को एनक्रिप्टेड किया जा सकेगा और बिना पासवर्ड के रीस्टोर नहीं किया जा सकेगा।
फिलहाल, गूगल ड्राइव जैसे क्लाउड प्लेटफॉर्म पर स्टोर किए गए व्हाट्सऐप चैट बैकअप सुरक्षित नहीं होते और व्हाट्सऐप इसे बदलना चाहती है।
रिपोर्ट
बैकअप रीस्टोर करने के लिए पासवर्ड
व्हाट्सऐप अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, नए फीचर से जुड़ी जानकारी पिछले साल सामने आई थी।
पब्लिकेशन की ओर से अब नए फीचर के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए गए हैं और जल्द ही यह सभी iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि एनक्रिप्टेड चैट्स केवल पासवर्ड की मदद से रीस्टोर किए जा सकेंगे, यानी कि यूजर के अलावा इन्हें कोई थर्ड-पार्टी नहीं पढ़ सकेगी।
जानकारी
ऐप में सेट करना होगा पासवर्ड
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि यूजर्स को अपना फोन नंबर कन्फर्म करने के बाद कम से कम आठ कैरेक्टर्स वाला एक पासवर्ड सेट करना होगा, जो बैकअप रीस्टोर करते वक्त काम आएगा।
स्क्रीनशॉट्स
पासवर्ड याद रखना होगा जरूरी
सामने आए स्क्रीनशॉट्स में लिखा है, "आपके आईक्लाउड ड्राइव बैकअप में किसी तरह का अनऑथराइज्ड ऐक्सेस रोकने के लिए आप पासवर्ड सेट कर सकते हैं, जिसे एनक्रिप्टेड फ्यूचर बैकअप्स के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।"
दूसरे स्क्रीनशॉट में बताया गया है, "जब भी आप बैकअप से चैट्स रीस्टोर करना चाहेंगे, आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।"
ध्यान रहे, बैकअप्स के लिए सेट किया गया पासवर्ड भूलने की स्थिति में बैकअप रीस्टोर नहीं किया जा सकेगा।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
• The chat database is already encrypted now (excluding media), but the algorithm is reversible and it's not end-to-end encrypted.
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 8, 2021
• Local Android backups will be compatible with this feature.
The chat DB and media will be encrypted using a password that only you know. https://t.co/WAliLUnF18
फायदा
चैट्स की तरह बैकअप भी होंगे सुरक्षित
व्हाट्सऐप इस बात पर जोर देता है कि ऐप की मदद से की गईं वॉइस औऱ वीडियो कॉल्स या चैट्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हैं।
एनक्रिप्शन का मतलब है कि सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई थर्ड पार्टी और व्हाट्सऐप खुद यूजर के मेसेजेस नहीं पढ़ सकता।
हालांकि, चैट बैकअप्स के साथ ऐसा ना होने के चलते हैकर्स को इसका फायदा मिल सकता है और चैट्स लीक हो सकते हैं।
नया फीचर यूजर्स और व्हाट्सऐप की यह चिंता खत्म कर देगा।
प्राइवेसी
यूजर्स को दिला रहा प्राइवेसी का भरोसा
जनवरी, 2021 में व्हाट्सऐप नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आया, जिसमें फेसबुक के साथ यूजर्स डाटा शेयर करने की बात कही गई है।
इस पॉलिसी को लेकर यूजर्स की नाराजगी के चलते व्हाट्सऐप को कई बार सफाई देनी पड़ी है कि ऐप पर यूजर्स की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं है।
मौजूदा व्हाट्सऐप चैट बैकअप की सुरक्षा यूजर्स की क्लाउड सेवाओं के सुरक्षित होने पर निर्भर है।
नए एनक्रिप्शन के बाद यूजर्स के चैट पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होंगे।