
कुछ यूजर्स के लिए अपने आप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट इनेबल करेगा व्हाट्सऐप, ऐसे मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की ओर से चुनिंदा यूजर्स के लिए जुलाई महीने के बाद से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर रोलआउट किया गया था।
शुरुआती रोलआउट फेज में बीटा टेस्टर्स को एकसाथ चार डिवाइसेज तक से एक व्हाट्सऐप अकाउंट को लिंक करने का विकल्प दिया जा रहा था।
यह फीचर ऑप्ट-इन स्टेज में लंबे वक्त तक रहा और बीते दिनों इसमें बदलाव किया गया है।
सामने आया है कि इसे बीटा टेस्टर्स के लिए ऑटोमैटिकली इनेबल कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट
फीचर से हटाया जा रहा है ऑप्ट-आउट ऑप्शन
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप मल्टी-डिवाइस बीटा फीचर से ऑप्ट-आउट का विकल्प हटाने जा रही है।
यह विकल्प उन यूजर्स को दिया जा रहा था, जिन्होंने व्हाट्सऐप का बीटा प्रोग्राम जॉइन नहीं किया है और स्टेबल वर्जन इस्तेमाल करते हैं।
लंबी टेस्टिंग के बाद यह फीचर ऑटोमैटिकली इनेबल किया जा रहा है और बिना बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बने ज्यादा यूजर्स को नया विकल्प दिया जाएगा।
बदलाव
मल्टी-डिवाइस बीटा प्रोग्राम से निकल नहीं पाएंगे
रिपोर्ट के मुताबिक, मल्टी-डिवाइस बीटा प्रोग्राम से ऑप्ट-आउट करने यानी कि बाहर निकलने का विकल्प हटा दिया गया है।
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि 'मल्टी-डिवाइस बीटा' विकल्प गायब हो गया है, यानी कि इसे जॉइन करने वाले यूजर्स अब प्रोग्राम छोड़ नहीं सकते।
अगर आपने मल्टी-डिवाइस बीटा जॉइन नहीं किया था और बदलाव आपके अकाउंट पर भी लागू होते हैं तो नया अपडेट आपको सभी लिंक्ड डिवाइसेज से लॉग आउट कर देगा।
फीचर
बिना प्राइमरी डिवाइस ऑनलाइन रखे चलेगा व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप का मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर यूजर्स को प्राइमरी स्मार्टफोन ऑफलाइन या स्विच ऑफ होने पर भी सेकेंडरी डिवाइस से चैटिंग करने का विकल्प देगा।
मेसेजिंग ऐप के सेटिंग्स मेन्यू में इस फीचर के साथ कंपनी 'बीटा' लेबल दिखा रही है, यानी कि यह अभी पूरी तरह तैयार नहीं है।
इस फीचर को इनेबल करने के बाद यूजर्स एक ही नंबर से कई डिवाइसेज में लॉगिन कर सकते हैं और एक के ऑफलाइन होने पर भी दूसरे से चैटिंग जारी रहेगी।
फायदा
नए फीचर के साथ इंडिपेंडेंट होंगे सभी डिवाइस
अगर यूजर मैन्युअली लॉगआउट नहीं करता तो लिंक्ड डिवाइस से 14 दिन तक मेसेज भेजे और रिसीव किए जा सकेंगे।
यूजर्स को पहले किए गए सभी चैट्स दूसरे डिवाइस पर भी दिखेंगे और दोनों डिवाइसेज इंडिपेंडेंट होंगे।
इसका मतलब है कि मल्टी-डिवाइस फीचर के साथ व्हाट्सऐप वेब की तरह हर वक्त स्मार्टफोन को PC के पास नहीं रखना होगा और उसका इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी नहीं होगा।
व्हाट्सऐप वेब केवल स्मार्टफोन के चैट्स बड़ी स्क्रीन पर मिरर करता है।
अपग्रेड
जल्द मिल सकता है मल्टी-डिवाइस 2.0
बीते दिनों सामने आया था कि व्हाट्सऐप अपने मौजूदा मल्टी-डिवाइस फीचर से जुड़ा अपडेट टेस्ट कर रहा है।
इस मल्टी-डिवाइस 2.0 अपडेट के साथ व्हाट्सऐप की कोशिश एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज को भी फीचर का सपोर्ट देने की होगी।
यानी कि व्हाट्सऐप यूजर्स एक प्राइमरी स्मार्टफोन के अलावा दूसरे सेकेंडरी एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में लॉगिन कर पाएंगे।
मल्टी-डिवाइस फीचर अभी केवल डेस्कटॉप, वेब और पोर्टल को सेकेंडरी डिवाइस बनाने का विकल्प देता है।