
लाइव गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनना चाहती है फेसबुक, ट्विच और यूट्यूब को देगी टक्कर
क्या है खबर?
फेसबुक सिर्फ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट तक सीमित नहीं है और दूसरी कई सेवाएं देती है।
कंपनी की कोशिश यूजर्स को लोकप्रिय गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का विकल्प देने की भी है और कंपनी इस दिशा में काम कर रही है।
आंकड़ों की मानें तो 38 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स प्लेटफॉर्म पर गेमिंग करते और करीब 20 करोड़ दूसरों को गेमिंग करते हुए देखते हैं।
यही वजह है कि कंपनी अपनी ऐप को लाइव गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में बदलना चाहती है।
गेमिंग
सबसे बड़ी गेमिंग कम्युनिटी बन सकती है फेसबुक
गेमिंग और इससे जुड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता पिछले कुछ साल में तेजी से बढ़ी है।
यही वजह है कि फेसबुक ने भी अपने गेमिंग प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स शामिल किए हैं।
अगर ऐसा होता है तो लाइव गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर कंपनी ना सिर्फ नए यूजर्स को विकल्प देगी बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी गेमिंग कम्युनिटी के तौर पर भी जगह बना पाएगी।
इस तरह फेसबुक अमेजन ट्विच और गूगल के यूट्यूब प्लेटफॉर्म्स को टक्कर दे सकेगी।
बयान
'अपने आप में कोर एरिया है गेमिंग'
फेसबुक इंडिया के डायरेक्टर एंड हेड ऑफ पार्टनरशिप्स मनीष चोपड़ा ने इस सप्ताह भारत में शुरू होने जा रहे कंपनी के पहले गेमिंग इवेंट की जानकारी दी।
उन्होंने कहा, "गेमिंग अपने आप में एक कोर एरिया है। यह किसी एंटरटेनमेंट स्ट्रेटजी का हिस्सा नहीं है।"
मनीष ने कहा है कि गेमिंग एंटरटेनमेंट से जुड़ी जरूरतें भी पूरी करता है और यह इसका एक यूनीक यूज केस है, जिसमें यूजर्स कई तरह से हिस्सा ले सकते हैं।
बदलाव
क्रिएटर्स को ज्यादा मौके दे रही है फेसबुक
मनीष ने कहा है कि हाल ही के कुछ साल में फेसबुक ने गेमिंग को बढ़ावा दिया है और इससे जुड़े कई बदलाव किए हैं।
इन बदलावों के साथ फेसबुक ने क्रिएटर्स को ज्यादा मौके दिए हैं।
उन्होंने कहा, "फेसबुक ने साथ आने वाले क्रिएटर्स और गेमर्स को प्लेटफॉर्म दिया, जो इसका सामान्य और लॉजिकल एक्सटेंशन था।"
गेमिंग करने वाले क्रिएटर्स को टिप या स्टार्स देने जैसे विकल्प भी फेसबुक यूजर्स को मिलते हैं।
टक्कर
कंसोल मेकर्स को टक्कर नहीं देगी कंपनी
फेसबुक की योजना कंसोल बनाने वाली कंपनियों या फिर बड़े स्तर के PC गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने की नहीं है।
यह उन कैजुअल गेमर्स को भी प्लेफॉर्म का हिस्सा बनाना चाहती है, जो कभी-कभी स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं या फिर दूसरों को स्ट्रीमिंग करते हुए देखना चाहते हैं।
अपने फेवरेट प्लेयर को गेमिंग करते हुए देखना मजेदार होता है और स्ट्रीमर्स की ओर से की जा रहीं बातें और उनकी पर्सनालिटी ज्यादा व्यूअर्स को लुभाती हैं।
भारत
करोड़ों यूजर्स को गेमिंग स्पेस में ले जाने की तैयारी
सोशल मीडिया कंपनी का फोकस भारत में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को गेमिंग सर्विस से जोड़ने का है।
देश में 34 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स हैं और फेसबुक गेमिंग के साथ यह आंकड़ा और बढ़ाया जा सकता है।
अकेले भारत में ही 23.4 करोड़ गेमप्ले सेशंस इस साल जुलाई और अगस्त महीने में रिकॉर्ड किए गए और भारत गेमप्ले सेशंस के मामले में तीसरा सबसे बड़ा मार्केट बनकर सामने आया।