फेक न्यूज रोकने के लिए व्हाट्सऐप ला रही नया फीचर, फॉरवर्डेड मैसेज पर लिखा होगा यह

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप बाकी बातों के साथ-साथ फेक न्यूज को लेकर भी चर्चा में रही है। व्हाट्सऐप के प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज से जुड़ी कई घटनाएं हुई थी, जिसके बाद कंपनी ने इससे निपटने के लिए बड़े कदम उठाए। अब कंपनी एक नया फीचर लाने जा रही है जो फेक न्यूज और फॉरवर्डेड मैसेज पर लगाम लगा सकता है। कंपनी अब बड़ी मात्रा में और तेजी से फॉरवर्ड होने वाले मैसेज पर फ्रिक्वैंटली फॉरवर्डेड (Frequently Forwarded) का लेबल देगी।
व्हाट्सऐप पहले से फॉरवर्ड किए गए मैसेज पर फॉरवर्ड (Forward) का लेबल दे रही है। अब इसमें सुधार करते हुए कंपनी फ्रिक्वैंटली फॉरवर्डेड का लेबल देगी। यह जानकारी इंडिविजुअल चैट के सेंट मैसेज के मैसेज इन्फो में दिखेगी। इससे यूजर को पता चला सकेगा कि यह मैसेज लगातार फॉरवर्ड किया जा रहा और इसके कंटेट पर भरोसा करने से पहले इस असलियत का पता लगाना जरूरी है। इससे एक हद तक फॉरवर्ड होने वाले फेस मैसेज पर रोक लग सकेगी।
अगर यूजर्स को चार बार से ज्यादा फॉरवर्ड किया गया मैसेज मिलता है तो उस पर फ्रिक्वैंटली फॉरवर्डेड का लेबल मिलेगा। यह लेबल ऐप के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिखेगा। बता दें, भारत में फेक न्यूज, झूठी सूचनाओं और चाइल्ड पॉर्न को व्हाट्सऐप पर शेयर होने से रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड तकनीक इस्तेमाल कर रही है। इसके जरिए ऐसी सूचनाएं फैलाने वाले अकाउंट को डिटेक्ट कर उन्हें डिलीट करती है।
इस लेबल के साथ व्हाट्सऐप सर्च इमेज फीचर की भी टेस्टिंग कर रही है। यह गूगल के 'सर्च फॉर इमेज' की तरह होगा। इस फीचर के तहत यूजर व्हाट्सऐप पर मिली किसी भी इमेज को गूगल पर सर्च कर पता लगा सकेंगे कि यह असली है या नकली। इससे यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप पर मिली इमेज की सच्चाई जानना पहले से आसान हो जाएगा और वे पता लगा सकेंगे कि उनके पास आई इमेज असली है या नकली।
दुनियाभर में व्हाट्सऐप के लगभग 150 करोड़ यूजर्स हैं। भारत में व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा यूजर बेस है। यहां कंपनी के 23 करोड़ से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। दुनिया भी किसी दूसरी ऐप के पास इतना बड़ा यूजरबेस नहीं है।
पिछले कुछ समय से भारत में व्हाट्सऐप काफी विवादों में रही है। व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड होती फेक न्यूज़ ने भारत में कई लोगों की जान ली थी। यह मामला इतना बड़ा हो गया था कि भारत सरकार ने व्हाट्सऐप से इस मामले में कड़े कदम उठाने को कहा। इसके बाद व्हाट्सऐप ने कार्रवाई करते हुए मैसेज फॉरवर्ड की करने की लिमिट घटाकर पांच कर दी और देशभर में अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों को फेक न्यूज़ के नुकसान बताए थे।