गरेना फ्री फायर ने PUBG मोबाइल को पीछे छोड़ा, जून में की सबसे ज्यादा कमाई
क्या है खबर?
बैटल रॉयल गेम्स PUBG मोबाइल और गरेना फ्री फायर के फैन्स अक्सर इनकी तुलना करते रहते हैं।
कम से कम कमाई के मामले में गरेना फ्री फायर ने PUBG मोबाइल को पीछे छोड़ दिया है।
सेंसर टावर की मानें तो जून महीने में गरेना फ्री फायर गेम गूगल प्ले स्टोर पर PUBG मोबाइल से ज्यादा कमाई करने वाला गेम बना है।
कमाई के मामले में PUBG मोबाइल प्ले स्टोर पर सातवीं लेकिन ऐप स्टोर पर दूसरी पोजीशन पर रहा।
ऐप स्टोर
अपनी पोजीशन से खिसका PUBG मोबाइल
सेंसर टावर की लेटेस्ट रिपोर्ट में समने आया है कि जून में PUBG मोबाइल अपनी पोजीशन से नीचे खिसक गया है।
चाइनीज गेमिंग कंपनी टेंसेट की ओनरशिप वाला गेम ऑनर ऑफ किंग्स ऐपल ऐप स्टोर पर PUBG मोबाइल से ज्यादा रेवन्यू क्रिएट करने वाला गेम बना है।
ओवरऑल टॉप ग्रोसिंग ऐप बने ऑनर ऑफ किंग्स ने पिछले महीने 277 बिलियन डॉलर की कमाई की।
यह पिछले साल के मुकाबले करीब 21 प्रतिशत ज्यादा बढ़त है।
प्ले स्टोर
गरेना फ्री फायर से चल रही टक्कर
गूगल प्ले स्टोर से हुई कमाई की बात करें तो गरेना फ्री फायर ने PUBG मोबाइल से ज्यादा कमाई की।
हालांकि, गरेना फ्री फायर गेम में की गई कुल प्लेयर स्पेडिंग की जानकारी एंड्रॉयड मार्केटप्लेस पर उपलब्ध नहीं है।
PUBG मोबाइल को पीछे छोड़ना गरेना फ्री फायर के लिए बड़ी बात है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 213 मिलियन डॉलर के ग्रॉस रेवन्यू के साथ PUBG मोबाइल टेंसेंट की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐप बनी है।
वजह
फ्री फायर को इसलिए मिली बढ़त
भारत में पिछले साल PUBG मोबाइल पर बैन लग गया था, जिसके बाद गरेना फ्री फायर तेजी से लोकप्रिय हुआ।
भारत में लाखों यूजर्स ने इसे डाउनलोड किया और इस गेम का बड़ा फैन बेस तैयार हो चुका है।
फ्री फायर गेम लो-एंड स्मार्टफोन्स में आसानी से चल जाता है और PUBG मोबाइल के मुकाबले इसका साइज भी कम है।
इस तरह फ्री फायर ज्यादा यूजर्स तक पहुंच रहा है और गेम में लगातार नए अपडेट्स भी मिल रहे हैं।
BGMI
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया रिपोर्ट का हिस्सा नहीं
भारत में PUBG मोबाइल बैटल रॉयल गेम के इंडिया-एक्सक्लूसिव वर्जन के तौर पर 2 जुलाई को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम लॉन्च किया गया है।
संभव है कि अगली रिपोर्ट्स में सेंसर टावर इस गेम की कमाई को भी PUBG मोबाइल के साथ जोड़कर शेयर करे।
ध्यान देना जरूरी है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम टेंसेंट का हिस्सा नहीं है, इसलिए इसकी कमाई का डाटा अलग से शेयर किया जा सकता है।
जानकारी
चीन से सबसे ज्यादा कमाई
सेंसर टावर रिपोर्ट से जुड़ा रेवन्यू डाटा दिखाता है कि ऑनर ऑफ किंग्स के लिए रेवन्यू का करीब 95.6 प्रतिशत हिस्सा चीन से आया। इसी तरह PUBG मोबाइल के कुल रेवन्यू का 53.3 प्रतिशत चाइनीज यूजर्स से मिला है।