व्हाट्सऐप वेब को मिलेंगे नए फीचर्स, बड़ी स्क्रीन पर बदल सकेंगे प्राइवेसी सेटिंग्स
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप बड़ी स्क्रीन पर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को व्हाट्सऐप वेब का विकल्प मिलता है। खासकर 'वर्क फ्रॉम होम' कर रहे और बिजनेस ऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए यह ऑप्शन काम का है। व्हाट्सऐप वेब अभी मोबाइल ऐप के सिंपल वर्जन के तौर पर काम करता है और इसमें लिमिटेड सेटिंग्स और फंक्शंस मिलते हैं। हालांकि, अब नए बदलावों को इसका हिस्सा बनाया जा रहा है और बेहतर प्राइवेसी ऑप्शंस इसमें शामिल किए गए हैं।
व्हाट्सऐप वेब में मिलेंगे कुछ प्राइवेसी फीचर्स
लेटेस्ट लीक से सामने आया है कि जल्द यूजर्स व्हाट्सऐप वेब की मदद से कुछ प्राइवेसी ऑप्शंस में बदलाव कर पाएंगे। सामने आया है कि यूजर्स व्हाट्सऐप वेब लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो वगैरह बदल पाएंगे। WABetaInfo की ओर से कहा गया है कि नए फीचर्स अभी केवल बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। बता दें, अब तक ये फीचर्स केवल मोबाइल ऐप वर्जन में मिलते रहे हैं।
प्राइवेसी से जुड़ी नई सेटिंग्स मिलेंगी
WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है, "मल्टी-डिवाइस के साथ व्हाट्सऐप फोन पर इंडिपेंडेंट हो गया है, यानी कि फोन और डेस्कटॉप को एकसाथ इंटरनेट से कनेक्ट रखना जरूरी नहीं है।" यही वजह है कि बड़ी स्क्रीन पर यूजर्स को ज्यादा विकल्प दिए जाएंगे और यूजर्स अब लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो, एबाउट इन्फो और रीड रीसीट्स की प्राइवेसी सीधे वेब ऐप से बदल सकते हैं। वेब ऐप्स से ही यूजर्स कॉन्टैक्ट्स ब्लॉक या मैनेज कर सकते हैं।
फिलहाल टेस्टिंग फेज में हैं नए फीचर्स
व्हाट्सऐप वेब से जुड़े जो फीचर्स सामने आए हैं, वे अभी डिवेलपमेंट फेज में हैं और बीटा टेस्टिंग के बाद उन्हें स्टेबल अपडेट का हिस्सा बनाया जाएगा। अभी प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव करने का विकल्प केवल एंड्रॉयड और iOS मोबाइल ऐप्स में ही मिलता है। हालांकि, कंपनी ने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट की शुरुआत कर दी है और यूजर्स व्हाट्सऐप डेस्कटॉप या व्हाट्सऐप वेब को लिंक्ड डिवाइसेज में शामिल कर सकते हैं।
एकसाथ चार डिवाइसेज में चलाएं व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप यूजर्स को अभी प्राइमरी स्मार्टफोन के अलावा डेस्कटॉप ऐप, वेब ब्राउजर और फेसबुक पोर्टल में व्हाट्सऐप लॉगिन का विकल्प दिया जा रहा है। कंपनी ने यूजर्स के लिए यह बीटा फीचर रिलीज किया है, जिसे लिंक्ड डिवाइसेज सेक्शन में शामिल किया गया है। इसके साथ यूजर्स एकसाथ चार डिवाइसेज तक में लॉगिन कर सकते हैं लेकिन उनमें दूसरा एंड्रॉयड या फिर iOS प्लेटफॉर्म पर काम करने वाला स्मार्टफोन शामिल नहीं है।
मल्टी-डिवाइस 2.0 ला सकती है कंपनी
बीते दिनों सामने आया था कि व्हाट्सऐप अपने मौजूदा मल्टी-डिवाइस फीचर से जुड़ा अपडेट टेस्ट कर रहा है। इस मल्टी-डिवाइस 2.0 अपडेट के साथ व्हाट्सऐप की कोशिश एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज को भी फीचर का सपोर्ट देने की होगी। यानी कि व्हाट्सऐप यूजर्स एक प्राइमरी स्मार्टफोन के अलावा दूसरे सेकेंडरी एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में लॉगिन कर पाएंगे। नए फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिसमें मोबाइल डिवाइस पर 'डाउनलोडिंग व्हाट्सऐप मेसेज' लिखा नजर आ रहा है।