अपने फोन से डिलीट करें पिछले 15 मिनट की गूगल सर्च हिस्ट्री, मिला नया फीचर
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर लाई है। इस फीचर की मदद से मोबाइल फोन्स से पिछले 15 मिनट की गूगल सर्च हिस्ट्री एकसाथ डिलीट की जा सकेगी। सबसे पहले गूगल I/O 2021 में अन्य सर्च फीचर्स और क्रोम इंप्रूवमेंट्स के साथ इसकी जानकारी दी गई थी। अब यह फीचर गूगल ऐप के लेटेस्ट वर्जन में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
केवल आईफोन यूजर्स को मिल रहा फीचर
पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री एक बार में डिलीट करने का विकल्प अभी केवल iOS यूजर्स को गूगल ऐप में मिल रहा है। इस साल के आखिर तक नए फीचर को एंड्रॉयड ऐप का हिस्सा भी बनाया जाएगा। डेस्कटॉप पर भी यूजर्स को गूगल के 'मैनेज हिस्ट्री' सेक्शन में ऑटो-डिलीशन का विकल्प मिलता है। हालांकि, यहां यूजर्स तीन महीने, 18 महीने या 36 महीने के टाइम फ्रेम में से चुन सकते हैं।
यूजर्स की सर्च हिस्ट्री ट्रैक करती है गूगल
गूगल ने इससे पहले बताया था कि यूजर्स की सर्च हिस्ट्री केवल उन्हें 'पर्सनलाइज' एक्सपीरियंस देने के लिए ट्रैक की जाती है। ऐसा तभी होता है, जब यूजर्स की सेटिंग्स में 'वेब एंड ऐप ऐक्टिविटी' का विकल्प इनेबल हो। सर्च इंजन कंपनी ने बीते दिनों सर्च हिस्ट्री को पासवर्ड प्रोटेक्ट करने का विकल्प भी अपने यूजर्स को दिया है। यानी कि अपनी सर्च हिस्ट्री को दूसरों से सुरक्षित रखने के लिए यूजर्स अलग से पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं
गूगल की ओर से दिए गए नए फीचर के साथ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सर्च हिस्ट्री डिलीट करना आसान हो जाएगा। पहले ऐसा करने के लिए यूजर्स को लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, जबकि अब आसानी से पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री हटाई जा सकेगी। इस तरह अगर यूजर्स किसी कीवर्ड या प्रोडक्ट के बारे में सर्च कर रहे थे और नहीं चाहते कि गूगल उन्हें कीवर्ड से जुड़े पर्सनलाइज्ड ऐड दिखाए तो हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।
भारत में न्यूज शोकेस लाई गूगल
मई, 2021 में गूगल ने भारत में नया न्यूज शोकेस प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि न्यूज पब्लिशर्स अपने एक्सपर्टाइज और एडिटोरियल वॉइस शेयर करने का विकल्प मिलेगा और वे अपने रीडर्स को स्टोरीज बेहतर तरीके से समझा पाएंगे। गूगल ने न्यूज शोकेस में कंटेंट दिखाने के लिए 30 भारतीय न्यूज पब्लिशर्स के साथ पार्टनरशिप की है। पब्लिशर्स का कंटेंट गूगल न्यूज के डेडिकेटेड न्यूज शोकेस स्टोरी पैनल्स में इंग्लिश और हिंदी में दिखाया जाएगा।
सर्च रिजल्ट्स के बारे में बताएगी गूगल
गूगल सर्च रिजल्ट्स पेज पर दिखने वाली सारी जानकारी सच्ची हो ऐसा जरूरी नहीं है। कंपनी यूजर्स को जानकारी देगी कि रिजल्ट्स पेज पर दिखने वाले लिंक्स भरोसा करने लायक हैं या तेजी से बदल रहे हैं। गूगल यूजर्स को चुनिंदा रिजल्ट्स के साथ नोटिस दिखाएगी और उन्हें अलर्ट करेगी। नोट के साथ मेसेज भी लिखा होगा कि यह टॉपिक बिल्कुल नया है और भरोसेमंद सोर्स से इससे जुड़े और रिजल्ट्स आने में वक्त लग सकता है।