Page Loader
वॉइस मेसेज ट्रांस्क्रिप्शन पर काम कर रहा है व्हाट्सऐप, ऐसे काम करेगा नया फीचर
नया व्हाट्सऐप फीचर अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है।

वॉइस मेसेज ट्रांस्क्रिप्शन पर काम कर रहा है व्हाट्सऐप, ऐसे काम करेगा नया फीचर

Sep 11, 2021
08:10 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप की ओर से चैट बैकअप्स में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का सपोर्ट दिया गया है और ऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉइस मेसेज ट्रांस्क्रिप्शन फीचर पर भी काम कर रहा है। यानी कि ऑडियो मेसेजेस को टेक्स्ट की तरह देखने और पढ़ने का विकल्प यूजर्स को मिल सकता है। हालांकि, यह फीचर अभी अंडर डिवेलपमेंट है और बीटा यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग अभी नहीं शुरू की गई है।

फीचर

स्पीच रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी करेगी काम

व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने नए फीचर से जुड़ी जानकारी दी है। रिपोर्ट में शामिल किए गए सोर्स का कहना है कि यूजर्स के वॉइस मेसेजेस ट्रांस्क्रिप्शन के लिए व्हाट्सऐप या फेसबुक के सर्वर पर नहीं भेजे जाएंगे बल्कि आईफोन यूजर्स को ऐपल ट्रांस्क्रिप्शन उपलब्ध करवाएगी। इस तरह नया फीचर कैलिफोर्निया की टेक कंपनी की स्पीच रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ काम करेगा और यह टेक्नोलॉजी भी बेहतर होगी।

तरीका

ऐसे काम कर सकता है नया विकल्प

रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप पर मिलने वाले वॉइस मेसेज ट्रांस्क्रिप्शन फीचर वैकल्पिक होगा। जब भी यूजर किसी वॉइस मेसेज को ट्रांस्क्रिप्ट करना चाहेंगे, उन्हें व्हाट्सऐप की डिवाइस की स्पीच रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का ऐक्सेस देना होगा। एक बार परमिशन मिलने के बाद यूजर व्हाट्सऐप में ट्रांस्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी साफ नहीं है कि यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स को भी मिलेगा या नहीं, या फिर इसकी टेस्टिंग कब से शुरू होगी।

फायदा

व्हाट्सऐप डाटाबेस में सेव होगा ट्रांस्क्रिप्शन

ऐप में परमिशन मिलने के बाद स्क्रीन पर 'ट्रांस्क्रिप्शन सेक्शन' पॉप-अप हो जाएगा और यूजर्स वॉइस मेसेज पढ़ सकेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को किसी भी पॉइंट से मेसेज प्ले करने का विकल्प मिलेगा। इसमें कहा गया है, "कोई भी मेसेज ट्रांस्क्रिप्ट होने पर उसका ट्रांस्क्रिप्शन लोकल व्हाट्सऐप डाटाबेस में सेव हो जाएगा। यानी कि दोबारा ट्रांस्क्रिप्शन की जरूरत पड़ने पर ऐप को पूरी प्रक्रिया दोहराने की जरूरत नहीं होगी।"

रिऐक्शंस

मेसेज रिऐक्शंस फीचर भी जल्द मिलेगा

व्हाट्सऐप पर जल्द यूजर्स को मेसेजेस पर रिऐक्ट करने का विकल्प मिलेगा। नए मेसेज रिऐक्शंस फीचर के साथ यूजर्स मेसेजेस पर अपने मनपसंद इमोजी की मदद से रिऐक्ट कर पाएंगे और ये रिऐक्शंस मेसेज के नीचे दाईं ओर दिखेंगे। ऐसा विकल्प पहले ही यूजर्स को फेसबुक मेसेंजर और इंस्टाग्राम में मिलता है। व्हाट्सऐप वेब में भी इस फीचर से जुड़े संकेत मिले हैं और इसे जल्द ही ऐप का हिस्सा बनाया जा सकता है।

रिपोर्ट

अकाउंट या चैट रिपोर्ट करने पर दिखेगा प्रॉम्प्ट

कोई व्हाट्सऐप चैट या अकाउंट रिपोर्ट होने की स्थिति में उसमें भेजे गए कुछ मेसेजेस कंपनी के साथ शेयर किए जाते हैं। अब कंपनी खुद इस बारे में यूजर्स को जानकारी देगी कि उनके मेसेजेस व्हाट्सऐप को भेजे जाएंगे और एक प्रॉम्प्ट चैट में दिखेगा। व्हाट्सऐप यूजर्स जब किसी यूजर या चैट को रिपोर्ट करेंगे तो उन्हें प्रॉम्प्ट दिखाकर इससे जुड़ी प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। यह प्रॉम्प्ट और मेसेज यूजर्स को व्हाट्सऐप चैट, ग्रुप या बिजनेस में दिखेगा।