व्हाट्सऐप यूजर्स स्टिकर्स की तरह भेज सकेंगे इमेजेस, डेस्कटॉप पर मिलेगा नया विकल्प
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके साथ यूजर्स अपनी इमेजेस को स्टिकर्स में बदलकर भेज पाएंगे।
यूजर्स को यह विकल्प व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप में मिल सकता है और यह फीचर अभी डिवेलपमेंट फेज में है।
व्हाट्सऐप ने आधिकारिक रूप से इस बात की जानकारी नहीं दी है कि डेस्कटॉप यूजर्स के लिए यह फीचर कब लाइव होगा।
हालांकि, डिवेलपमेंट फेज में होने के चलते इस फीचर की टेस्टिंग अभी नहीं शुरू की गई है।
रिपोर्ट
नई रिपोर्ट में हुआ व्हाट्सऐप फीचर का जिक्र
व्हाट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने नए 'सेंड इमेज एज स्टिकर' फीचर की जानकारी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर से जुड़े संकेत व्हाट्सऐप फॉर डेस्कटॉप बीटा वर्जन 2.2137.3 में मिले हैं।
हालांकि, रिपोर्ट में बताया गया है कि 'यह फीचर अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है और बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।'
यानी कि बीटा टेस्टर्स भी अभी यह फीचर नहीं इस्तेमाल कर सकते।
प्रिव्यू
डेस्कटॉप पर ऐसे काम करेगा नया फीचर
पब्लिकेशन की ओर से शेयर किए गए प्रिव्यू से पता चला है कि नया फीचर रोलआउट होने के बाद यूजर्स को कैप्शन बार में नया स्टिकर आइकन दिखेगा।
इसपर टैप करने के बाद यूजर्स सेलेक्ट की गई इमेज को स्टिकर की तरह भेज पाएंगे और फोटो अपलोड नहीं होगी।
यूजर्स को वेरिफाइ करने का मौका मिलेगा कि उनकी इमेज स्टिकर की तरह भेजी जाएगी या नहीं।
इस तरह बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के आसानी से स्टिकर्स बनाए जा सकेंगे।
ऐप
मोबाइल ऐप में नहीं मिलेगा ऐसा फीचर
प्लेटफॉर्म की ओर से बताया गया है कि इस फीचर की टेस्टिंग केवल डेस्कटॉप ऐप के साथ की जाएगी और व्हाट्सऐप मोबाइल प्लेटफॉर्म पर ऐसा फीचर टेस्ट नहीं कर रही है।
व्हाट्सऐप मोबाइल वर्जन पर यूजर्स को इमेजेस की मदद से स्टिकर पैक्स बनाने और उन्हें चैटिंग के दौरान इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है लेकिन ऐसा केवल थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से किया जा सकता है।
किसी इमेज को सीधे स्टिकर में बदलने का विकल्प ऐप में नहीं मिलता।
ट्रांस्क्रिप्शन
मिल सकता है वॉइस मेसेज ट्रांस्क्रिप्शन फीचर
व्हाट्सऐप की ओर से चैट बैकअप्स में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का सपोर्ट दिया गया है और ऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रही है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉइस मेसेज ट्रांस्क्रिप्शन फीचर पर भी काम कर रहा है।
यानी कि ऑडियो मेसेजेस को टेक्स्ट की तरह देखने और पढ़ने का विकल्प यूजर्स को मिल सकता है।
हालांकि, यह फीचर अभी अंडर डिवेलपमेंट है और बीटा यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग अभी नहीं शुरू की गई है।
रिऐक्शंस
व्हाट्सऐप मेसेजेस पर रिऐक्ट करने का विकल्प
इसके अलावा व्हाट्सऐप पर जल्द यूजर्स को मेसेजेस पर रिऐक्ट करने का विकल्प मिलेगा।
नए मेसेज रिऐक्शंस फीचर के साथ यूजर्स मेसेजेस पर अपने मनपसंद इमोजी की मदद से रिऐक्ट कर पाएंगे और ये रिऐक्शंस मेसेज के नीचे दाईं ओर दिखेंगे।
ऐसा विकल्प पहले ही यूजर्स को फेसबुक मेसेंजर और इंस्टाग्राम में मिलता है।
व्हाट्सऐप वेब में भी इस फीचर से जुड़े संकेत मिले हैं और इसे जल्द ही ऐप का हिस्सा बनाया जा सकता है।