टिंडर ने लॉन्च किया नया एक्सप्लोर सेक्शन, मिलेंगे ऑनलाइन डेटिंग करने के नए विकल्प
क्या है खबर?
लोकप्रिय डेटिंग प्लेटफॉर्म टिंडर ने कन्फर्म किया है कि इसका नया एक्सप्लोर सेक्शन जल्द भारत में रिलीज किया जाएगा।
एक्सप्लोर सेक्शन के साथ यूजर्स को डेटिंग ऐप में इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस कई तरीकों से मिलेगा।
यूजर्स को उनकी पसंद से जुड़े प्रोफाइल्स पर नेविगेट करने और दूसरे यूजर्स के साथ जुड़ने पर ज्यादा कंट्रोल दिया जाएगा।
नए अपडेट के बाद यूजर्स प्लेटफॉर्म पर पहली बार मैच होने से पहले चैटिंग कर सकेंगे।
एक्सप्लोर
यूजर्स को एकसाथ दिए जाएंगे कई विकल्प
एक्सप्लोर सेक्शन के साथ यूजर्स के लिए नया एक्सक्लूसिव सोशल एक्सपीरियंस ऐप में शामिल किया जाएगा और यहीं हॉट टेक्स या स्वाइप नाइट जैसे विकल्प भी मिलेंगे।
कंपनी का कहना है कि यहीं दूसरे ऑप्शंस भी जल्द ही शामिल किए जाएंगे।
नए सेक्शन के लॉन्च पर टिंडर CEO रेनेट नेबॉर्ग ने कहा, "डेटिंग करने वालों की नई जेनरेशन हमसे ज्यादा की मांग कर रही है और नए विकल्प तलाश रही है।"
फायदा
एक्सप्लोर सेक्शन में दिखेंगे पोटेंशियल मैच
एक्सप्लोर सेक्शन में जाकर यूजर्स अपनी ऐक्टिविटी और पसंद के आधार पर पोटेंशियल मैच और डेटिंग पार्टनर खोज पाएंगे।
इसके अलावा फोटो वेरिफिकेशन फीचर को भी इसका हिस्सा बनाया गया है, जिसके साथ यूजर्स रियल-टाइम सेल्फीज क्लिक कर खुद को सेल्फ-ऑथेंटिकेट कर सकते हैं।
इन सेल्फीज की तुलना प्रोफाइल फोटो से की जाती है और कन्फर्म किया जाता है कि यूजर की असली फोटो उसके प्रोफाइल में लगी है या नहीं।
स्वाइप नाइट
वर्चुअल डेटिंग से जुड़े नए फीचर्स भी
भारत में टिंडर यूजर्स को जल्द नए स्वाइप नाइट एक्सपीरियंस का ऐक्सेस मिल जाएगा।
कंपनी ने कहा है कि यह फीचर एक्सप्लोर सेक्शन में नवंबर महीने के आखिर तक शामिल किया जाएगा।
हॉट टेक्स फीचर को भी ऐप का हिस्सा बनाया जा रहा है और यह फीचर यूजर्स को पॉप्युलर कल्चर और ओपीनियन्स से आधारित क्विज में एकसाथ हिस्सा लेने और मैच होने से पहले चैटिंग करने का विकल्प देगा।
ग्लोबल यूजर्स को ये विकल्प अक्टूबर में मिलने लगेंगे।
प्राइवेसी
सेफ्टी सेंटर की मदद से जरूरी टिप्स
टिंडर ने भारतीय यूजर्स के लिए अपनी सेवा में नया सेफ्टी सेंटर शामिल किया है।
नए सेंटर के साथ यूजर्स आसानी से वे फीचर्स ऐक्सेस कर सकते हैं, जो ऐप पर उनकी जानकारी और प्राइवेसी को प्रभावित करते हैं।
इन सेटिंग्स और टूल्स को अलग-अलग खोजने के बजाय यूजर्स एक ही टैब में ऐक्सेस कर सकेंगे।
टिंडर का कहना है कि इस सेफ्टी सेंटर के साथ यूजर्स को सुरक्षित तरीके से डेटिंग के टिप्स दिए जाएंगे।
वेरिफिकेशन
अपना प्रोफाइल वेरिफाइ कर सकेंगे यूजर्स
डेटिंग ऐप पर यूजर्स को दिखाए जाने वाले अकाउंट्स असली हैं या नहीं, इनकी पहचान के लिए टिंडर ID वेरिफिकेशन फीचर ला रही है।
इस तरह अपनी गवर्मेंट या आधिकारिक ID सबमिट कर यूजर्स टिंडर पर अपनी पहचान तय कर सकेंगे।
टिंडर ने बताया है कि दुनिया के सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होने के बाद यह फीचर वॉलेंटियरी होगा, यानी कि यूजर्स के लिए ID सबमिट करना अनिवार्य नहीं होगा।