LOADING...
व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस: अब बिना फोन ऑनलाइन रखे दूसरे डिवाइस पर करें चैटिंग
व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है।

व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस: अब बिना फोन ऑनलाइन रखे दूसरे डिवाइस पर करें चैटिंग

Nov 07, 2021
11:41 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स लंबे वक्त से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट का इंतजार कर रहे थे और इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। यह फीचर लंबे वक्त से टेस्ट किया जा रहा था और बीटा मोड में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर के साथ अगर यूजर्स का डिवाइस इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं है, तब भी दूसरे पर व्हाट्सऐप ऐक्सेस किया जा सकेगा। अभी केवल एक डिवाइस में व्हाट्सऐप लॉगिन का विकल्प मिलता है।

अपडेट

मल्टी-डिवाइस फीचर का आधिकारिक रोलआउट शुरू

नया मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर व्हाट्सऐप पर सभी के लिए रोलआउट किया जा रहा है, जिसके साथ सेकेंडरी डिवाइस पर व्हाट्सऐप लॉगिन आसानी से किया जा सकेगा। अभी बड़ी स्क्रीन वाले दूसरे डिवाइस पर व्हाट्सऐप ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स व्हाट्सऐप वेब इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, व्हाट्सऐप वेब का इस्तेमाल करने के लिए प्राइमरी मोबाइल डिवाइस पर इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है। नए फीचर के साथ डिवाइस ऑनलाइन रखने की यह जरूरत खत्म हो जाएगी।

फीचर

जुलाई महीने से चल रही थी टेस्टिंग

इंटरनल टेस्टिंग के बाद व्हाट्सऐप ने मल्टी-डिवाइस जुलाई में रिलीज किया था और अब तक यह बीटा फेज में था। यह फीचर एकसाथ कई डिवाइसेज में एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट से लॉगिन का विकल्प देता है। यह सेकेंडरी डिवाइस कोई PC, लैपटॉप या फेसबुक पोर्टल हो सकता है। सेकेंडरी डिवाइस में लॉगिन के बाद भी ऐप में किए गए चैट्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे। यानी कि व्हाट्सऐप या कोई थर्ड-पार्टी यूजर्स के पर्सनल मेसेज नहीं पढ़ सकेगी।

Advertisement

फायदा

मोबाइल डिवाइस में इंटरनेट होना जरूरी नहीं

व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस फीचर का फायदा यह है कि इसके साथ सेकेंडरी डिवाइस पर चैटिंग करने के लिए प्राइमरी फोन पर ऐक्टिव इंटरनेट होना जरूरी नहीं है। यानी कि अगर मोबाइल डिवाइस स्विच ऑफ हो गया है या फिर इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी किसी वजह से नहीं है, तब भी दूसरे डिवाइस पर ऐप की सेवाएं ऐक्सेस की जा सकेंगी। हालांकि, दूसरे मोबाइल डिवाइस पर एक ही नंबर से लॉगिन करने का ऑप्शन अभी यूजर्स को नहीं मिलता।

Advertisement

तरीका

ऐसे लिंक कर पाएंगे सेकेंडरी डिवाइस

नया फीचर ऐक्सेस करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। फीचर अभी बीटा स्टेज में ऑफर किया जा रहा है, यानी कि इसमें स्टेबिलिटी से जुड़ी कुछ दिक्कतें देखने को मिल सकती हैं। नया फीचर अभी केवल व्हाट्सऐप वेब, डेस्कटॉप ऐप और फेसबुक पोर्टल तक ही सीमित है। अभी एंड्रॉयड टैबलेट या आईपैड को भी सेकेंडरी डिवाइस के तौर पर लिंक करने का विकल्प यूजर्स को नहीं मिल रहा है।

स्टेप्स

फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

व्हाट्सऐप ओपेन कर टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे 'तीन डॉट्स' पर टैप करें और सेटिंग्स में जाएं। यहां लिंक्ड डिवाइस में जाकर मल्टी-डिवाइस बीटा चुनें। नया डिवाइस लिंक करने के लिए 'लिंक अ डिवाइस' बटन पर टैप करना होगा। आखिर में QR कोड स्कैन कर आप दूसरा डिवाइस लिंक कर सकेंगे और चैटिंग कर पाएंगे। दूसरे डिवाइस पर सभी पुराने व्हाट्सऐप चैट्स भी दिखने लगेंगे और एकसाथ दोनों डिवाइसेज से चैटिंग भी की जा सकेगी।

Advertisement