विंडोज 7 और 8.1 यूजर्स के लिए बुरी खबर! वनड्राइव का सपोर्ट खत्म करेगी माइक्रोसॉफ्ट

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि यह पर्सनल डेस्कटॉप वनप्लस ऐप को अब अपडेट्स नहीं दिए जाएंगे। इस बदलाव का असर विंडोज 7, विंडोज 8 और विंडोज 8.1 यूजर्स पर पड़ेगा और उनके लिए वनड्राइव का सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि यह फैसला 1 जनवरी, 2022 यानी कि अगले साल से लागू होगा। ऐसे में विंडोज PC इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना जरूरी हो गया है।
सॉफ्टवेयर कंपनी ने कन्फर्म किया है कि अगले साल मार्च, 2022 से इन पुराने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम्स का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के डिवाइस में वनड्राइव ऐप फाइल्स सिंक करना बंद कर देगी। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम को 10 जनवरी, 2023 तक अपडेट्स सपोर्ट मिलता रहेगा। बताना जरूरी है कि जब विंडोज 8.1 रिलीज हुआ था तो इसके डिफाइनिंग फीचर्स में वनड्राइव का इंटीग्रेशन भी शामिल था।
सामने आया है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज 8.1 प्लेटफॉर्म के कुछ फीचर्स के लिए भी सपोर्ट खत्म कर सकती है। कंपनी विंडोज 8.1 लॉन्च होने के करीब दो साल बाद विंडोज 8 के लिए सपोर्ट साल 2016 में खत्म कर चुकी है। विंडोज 7 के लिए भी साल 2020 में सपोर्ट खत्म हो चुका है, लेकिन इसे एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट्स 10 सितंबर, 2023 तक मिलते रहेंगे। हालांकि, वनड्राइव का सपोर्ट इनके लिए अगले साल खत्म हो जाएगा।
अगर आप वनड्राइव से परिचित नहीं हैं तो बता दें, यह एक सिंक क्लाइंट है जो फाइल्स को क्लाउड में सेव करता है। जब भी आप 'सेव एज' पर क्लिक करते हैं और वनड्राइव में फाइल सेव करने का विकल्प चुनते हैं तो सिस्टम वनड्राइव डेस्कटॉप ऐप इस्तेमाल करता है। हालांकि, जो यूजर्स इस बदलाव से प्रभावित हो रहे हैं, वे विकल्प के तौर पर दूसरी क्लाउड स्टोरेज ऐप्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूजर्स विकल्प के तौर पर विंडोज 10 अब भी इंस्टॉल कर सकते हैं और इसका सपोर्ट कंपनी अक्टूबर, 2025 में खत्म करने वाली है। इसके अलावा यूजर्स के पास थर्ड-पार्टी क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर्स के साथ उनकी फाइल्स ऑनलाइन सेव करने का विकल्प होगा।
विंडोज 11 OS लाइव हो चुका है और इसका स्टेबल अपडेट यूजर्स को मिल रहा है। यूजर्स अपने लैपटॉप या PC में विंडोज 11 को आधिकारिक अपग्रेड मेथड या फिर क्लीन बूट के जरिए इंस्टॉल कर सकते हैं। विंडोज 11 का फ्री अपडेट उन यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है, जिनके डिवाइसेज में पहले से लाइसेंस्ड विंडोज OS इंस्टॉल है। नया अपडेट कई फेज में रोलआउट किया जा रहा है और सभी को एकसाथ इसका नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा।
माइक्रोसॉफ्ट ने इसके अलावा विंडोज 11 के लिए फीचर अपडेट्स प्लान की जानकारी दी है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि विंडोज 11 के लिए साल में एक बार बड़ा फीचर अपडेट रोलआउट किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी हर महीने क्वॉलिटी अपडेट्स भी विंडोज 11 के लिए रोलआउट करती रहेगी। इस तरह हर महीने आने वाले अपडेट्स के जरिए यूजर्स को नए सिक्योरिटी फीचर्स मिलेंगे और बग्स फिक्स किए जाएंगे।