स्नैपचैट में आया नया शेयर्ड स्टोरीज फीचर, जानें कैसे करेगा काम
लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप स्नैपचैट शेयर्ड स्टोरीज नाम का नया फीचर लेकर आई है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने कंटेंट के साथ कम्युनिटी तैयार कर पाएंगे। कंपनी ने कहा है कि शेयर्ड स्टोरीज फीचर मौजूदा कस्टम स्टोरीज से जुड़ा नया फीचर है। इसके साथ अब तक यूजर्स को कोई स्टोरी क्रिएट करने के बाद दूसरे फ्रेंड्स के साथ इसे शेयर करने और उन्हें कॉन्ट्रिब्यूशन का मौका देने का विकल्प मिलता था।
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
स्नैपचैट ने एक ब्लॉग पोस्ट में नए फीचर की जानकारी दी है। कंपनी ने लिखा, 'अब हमारे नए और बेहतर शेयर्ड स्टोरीज फीचर के साथ, दोस्तों के ग्रुप में शामिल किए गए स्नैपचैटर्स अपने दोस्तों को भी इसका हिस्सा बना सकेंगे। यानी कि पूरी फुटबॉल टीम, कैंप स्क्वॉड या को-वर्कर्स ग्रुप को आपस में जोड़ना आसान हो जाएगा।' कंपनी ने कहा कि बाकी प्रोडक्ट्स की तरह हमने इस फीचर को सुरक्षित बनाया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्नैपचैट पिछले साल ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) ग्लासेज लेकर आई है। इन AR ग्लासेज की मदद से क्रिएटर्स अपने लेंस और फिल्टर्स सीधे असली दुनिया की चीजों पर आजमाकर देख सकते हैं और यूजर्स को इमर्सिव AR एक्सपीरियंस देने के नए तरीके खोज सकते हैं।
ऐसे काम करेगा नया शेयर्ड स्टोरीज फीचर
स्नैपचैट पर शेयर की जाने वाली बाकी स्टोरीज की तरह शेयर्ड स्टोरीज भी अपने आप 24 घंटे बाद डिलीट हो जाएंगी। हालांकि, रेग्युलर फ्रेंड स्टोरीज और ग्रुप्स की तरह इसमें कोई चैट कॉम्पोनेंट शामिल नहीं होगा, जिससे सभी कन्वर्सेशंस दोस्तों के बीच की सीमित रहेंगे। कंपनी का कहना है कि इस फीचर के साथ स्नैपचैटर्स अपने शेयर्ड मोमेंट्स और सभी के साथ शेयर कर पाएंगे और कम्युनिटी साइज बढ़ाया जा सकेगा।
शेयर्ड स्टोरी लीव करने का विकल्प भी मिलेगा
कंपनी ने कहा है, "हम स्नैपचैटर्स को तब भी जानकारी देंगे, जब वे ब्लॉक किए गए किसी यूजर की शेयर्ड स्टोरी जॉइन करेंगे। इस तरह स्नैपचैटर्स को शेयर्ड स्टोरी लीव करने का मौका मिलेगा।" स्नैपचैट ने कहा कि इस तरह स्नैपचैटर्स को पूरा कंट्रोल मिलेगा कि वे अपना कंटेंट किसके साथ शेयर कर रहे हैं। नए कम्युनिटी रिव्यू टूल्स और ऑटोमैटिक लैंग्वेज डिटेक्शन के साथ सोशल मीडिया कंपनी कंटेंट मॉडरेशन का काम भी करेगी।
बीते दिनों मिले पैरेंटल कंट्रोल टूल्स
मेसेजिंग के दौरान कम उम्र वाले यूजर्स का अनुभव सुरक्षित हो, इसके लिए 'फैमिली सेंटर' फीचर को स्नैपचैट का हिस्सा बनाया गया है। नए पैरेंटल कंट्रोल फीचर के साथ माता-पिता या अभिभावक देख पाएंगे कि बच्चों ने अपनी फ्रेंड्स लिस्ट में किन लोगों को शामिल किया है और किन कॉन्टैक्ट्स के साथ चैटिंग कर रहे हैं। माता-पिता देख सकेंगे कि उनके बच्चे पिछले सात दिन में किनके साथ चैटिंग कर रहे हैं और उनकी फ्रेंड्स लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
लगातार बढ़ रहा है स्नैपचैट का यूजरबेस
अप्रैल महीने में कंपनी ने बताया कि इसका मंथली ऐक्टिव यूजरबेस 60 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर गया है। वहीं, दुनियाभर में इसके 33.2 करोड़ डेली ऐक्टिव यूजर्स हो चुके हैं। स्नैप CEO इवान स्पाइगेल के मुताबिक, "20 से ज्यादा देशों में हम 13 से 35 साल की उम्र वाले 75 प्रतिशत यूजर्स के डिवाइसेज में पहुंच चुके हैं और हमारी ग्लोबल कम्युनिटी बढ़ रही है। पिछले तीन साल से हमारे डेली ऐक्टिव यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ी है।"