Page Loader
जूम अपडेट में मिल रहे हैं अवतार, प्लेटफॉर्म से सीधे ट्विच स्ट्रीमिंग का नया विकल्प
जूम प्लेटफॉर्म को कई नए फीचर्स अपडेट में दिए गए हैं।

जूम अपडेट में मिल रहे हैं अवतार, प्लेटफॉर्म से सीधे ट्विच स्ट्रीमिंग का नया विकल्प

Mar 26, 2022
06:34 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म जूम का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही इसे नए फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। हाल ही में मिले अपडेट के बाद मीमोजी जैसे अवतार जूम का हिस्सा बने हैं। जूम यूजर्स को सीधे ट्विच पर लाइव स्ट्रीमिंग, सभी ब्रेकआउट रूम्स में ऑडियो शेयरिंग, वीडियो मेसेजेस और जूम रूम्स से जुड़े फीचर्स भी मिल रहे हैं। नया अपडेट सभी यूजर्स के लिए अलग-अलग मार्केट्स में रोलआउट किया गया है।

अपडेट

एनिमेटेड अवतार बनाने का मिलेगा विकल्प

जूम के नए अवतार फीचर के साथ यूजर्स को वीडियो कॉल्स और वेबिनार्स के दौरान एनिमेटेड अवतार इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा। नया अवतार फीचर ऐपल मीमोजी फीचर से मिलता-जुलता है। जूम का सॉफ्टवेयर इसके लिए स्क्रीन में दिखने वाले चेहरे को डिटेक्ट करता है और कैमरा की मदद से वर्चुअल अवतार चेहरे की जगह दिखाया जाता है। यह अवतार चेहरे के हाव-भाव और दूसरी हरकतें रियल-टाइम में दिखाता है।

स्ट्रीमिंग

मीटिंग्स की लाइव स्ट्रीमिंग करना होगा आसान

जूम अकाउंट ओनर्स और एडमिन्स अब होस्ट्स को उनकी मीटिंग्स और वेबिनार्स सीधे ट्विच पर स्ट्रीम करने का विकल्प दे पाएंगे। अभी ऐसा करने के लिए यूजर्स को कस्टम लाइव-स्ट्रीममिंग सेवाओं की मदद लेनी पड़ती है। होस्ट्स को अब सभी ब्रेकआउट रूम्स में कंप्यूटर ऑडियो शेयर करने का विकल्प मिल गया है। कंपनी ने बताया है कि यह विकल्प यूजर्स को किसी ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कंटेंट शेयर करने पर दिखाया जाएगा।

चैट

साइडबार कस्टमाइजेशन और फोल्डर्स अपडेट

जूम सेवा में एक नया साइडबार कस्टमाइजेशन और फोल्डर्स अपडेट दिया गया है। इनकी मदद से यूजर्स के लिए उनके चैट्स और चैनल्स को अलग-अलग कैटेगरीज में ऑर्गनाइज करना आसान हो जाएगा। कंपनी ने बताया है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए 28 मार्च, 2022 के बाद रोलआउट होने लगेगा। जूम चैट में दिए गए नए वीडियो मेसेजिंग फीचर के साथ यूजर्स एकदूसरे को वीडियो मेसेजेस भी भेज पाएंगे।

रूम्स

इंटरप्राइज यूजर्स के लिए नए रूम्स अपडेट

इंटरप्राइज यूजर्स के लिए जूम रूम्स को नए अपडेट्स दिए जा रहे हैं, जिनमें नए वर्कस्पेस रिजर्वेशन डैशबोर्ड, वर्कस्पेस रिजर्वेशन डेस्क सजेशंस और मैक डिवाइसेज पर जूम रूम यूजर्स के लिए अपडेट फीडबैक शामिल किए गए हैं। वर्कस्पेस रिजर्वेशन डैशबोर्ड के साथ एडमिन्स को कंपनी के कर्मचारियों की ओर से वर्कस्पेस रिजर्वेशंस के इस्तेमाल का तरीका और इससे जुड़ा डाटा दिखाया जाएगा। वहीं, वर्कस्पेस रिजर्वेशन डेस्क सजेशन फीचर के साथ यूजर्स को डेस्क से जुड़े पर्सनलाइज्ड सुझाव दिए जाएंगे।

फीचर्स

जूम में मिलते हैं ढेरों एक्सेसिबिलिटी फीचर्स

लाइव ट्रांस्क्रिप्शन के अलावा भी जूम में कई ऐक्सेसिबिलिटी फीचर्स मिलते हैं, जिनकी मदद से इसकी सेवाएं इस्तेमाल करना आसान हो जाता है। इनमें कीबोर्ड एक्सेसिबिलिटी, पिनिंग या स्पॉटलाइटिंग इंटरप्रेटर वीडियो, स्क्रीन रीडर सपोर्ट और वॉइसमेल ट्रांस्क्रिप्शन जैसे नाम शामिल हैं। कंपनी यूजर्स को अलग-अलग साइज में मीटिंग करने का विकल्प भी दे रही है और जूम रूम्स स्मार्ट गैलरी फीचर भी लंबे वक्त से पब्लिक बीटा फेज में टेस्ट किया जा रहा है।