आपकी बैंकिंग से जुड़ी जानकारी चुरा सकता है यह खतरनाक मालवेयर, अलर्ट जारी
इन दिनों समय-समय पर ऐसे मालवेयर को लेकर चेतावनी जारी की जाती है, जो मोबाइल यूजर्स की जरूरी सूचनाएं चुरा सकते हैं। दो सप्ताह पहले ऐसे ही एक और मालवेयर का पता चला है। 'ब्लैकरॉक' नाम का यह मालवेयर 300 से ज्यादा एंड्रॉयड ऐप्स का डाटा चुरा सकता है। इससे इसके खतरनाक होने का पता लगाया जा सकता है। देश की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।
चुरा सकता है क्रेडिट कार्ड और पासवर्ड
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मालवेयर यूजर के पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी को चुरा सकता है। यह Xerxes मालवेयर का अपडेटेड वर्जन है और इसमें जानकारी चुराने के लिए पहले से ज्यादा फीचर्स हैं।यह Xerxes के सोर्स कोड को इस्तेमाल करते हुए बनाया गया है और अलग-अलग तरह की एंड्रॉयड ऐप्स से डाटा चुरा सकता है। CERT-In ने भी इसे लेकर एडवायजरी करते हुए यूजर्स को सावधान रहने को कहा है।
कुल 337 ऐप्स को निशाना बना सकता है ब्लैकरॉक
ब्लैकरॉक 337 एंड्रॉयड ऐप्स को निशाना बना सकता है और इनमें से कुछ ऐसी हैं, जिन्हें लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। यह डेटिंग, शॉपिंग, लाइफस्टाइल, सोशल नेटवर्किंग और प्रोडक्टिविटी आदि कैटेगरी की ऐप्स को निशाना बना सकता है। इसकी जद में आने वाली ऐप्स में जीमेल, उबर, ट्विटर स्नैपचैट और इंस्टाग्राम आदि दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली ऐप्स शामिल हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मालवेयर कितने लोगों की जानकारी चुरा सकता है।
लॉन्च होने के बाद हाइड हो जाता है आइकन
एक बार फोन में लॉन्च होने के बाद यह इसका आइकन हाइड हो जाता है, जिस वजह से इसकी पहचान हो पाना मुश्किल हो जाता है। इसके बाद यह यह यूजर के पास गूगल अपडेट की नोटिफिकेशन भेजेगा। अगर यूजर इसे गूगल की तरफ से मिली नोटिफिकेशन समझकर परमिशन दे देता है तो बाकी की परमिशन वह अपने आप ले लेगा। इसके बाद वह बिना यूजर की जरूरत के अपने आप फंक्शन करता रहेगा।
मालवेयर से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
CERT-In ने इस मालवेयर से बचाव के लिए ऐहतियाती कदम बताए हैं। ये दूसरे मालवेयर से बचाव के लिए भी लागू होते हैं। किसी भी तरह के मालवेयर से बचाव के लिए यूजर्स को किसी भी अनट्रस्टेड सोर्स से ऐप डाउनलोड करने से बचना चाहिए। साथ ही उसे थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल करने समय सावधानी बरतनी चाहिए। इनके अलावा ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी पूरी डिटेल और उसके डाउनलोड आदि देख लेने चाहिए।