गवर्मेंट और कॉमर्शियल ट्विटर यूजर्स को करना होगा भुगतान, एलन मस्क ने दिए संकेत

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की अमेरिकी अरबपति एलन मस्क से करोड़ों डॉलर में डील होने के बाद मस्क प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव कर सकते हैं। बुधवार को उन्होंने कहा है कि ट्विटर इस्तेमाल करने वाले कॉमर्शियल और गवर्मेंट यूजर्स को जल्द इसके लिए तय की गई फीस का भुगतान करना पड़ सकता है। वहीं, सामान्य यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पहले की तरह फ्री रहेगा। बता दें, मस्क के सामने पहली चुनौती ट्विटर की कमाई बढ़ाने की है।
पिछले महीने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर का 100 प्रतिशत हिस्सा खरीदने वाले टेस्ला CEO ने बुधवार तड़के एक ट्वीट में नए बदलाव की जानकारी दी। मस्क ने लिखा, "ट्विटर सामान्य यूजर्स के लिए हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन कॉमर्शियल/गवर्मेंट यूजर्स को थोड़ा भुगतान करना पड़ सकता है।" ट्विटर टेकओवर के बाद से ही मस्क ढेरों बदलावों के बारे में ट्वीट कर रहे हैं और नए फीचर्स लाने का वादा भी कर चुके हैं।
गवर्मेंट अकाउंट्स ऐसे लोगों और संगठनों से जुड़े हैं, जिनका संबंध अलग-अलग देशों की सरकारों से है। ऐसे अकाउंट्स का इस्तेमाल आम यूजर्स को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और इनसे जुड़ी घोषणाओं या प्रचार के लिए किया जाता है। वहीं, कॉमर्शियल अकाउंट्स की मदद से बिजनेसेज और कंपनियां अपना प्रमोशन करती हैं और ग्राहकों से आसानी से जुड़ पाती है। मस्क को उम्मीद है कि ऐसे अकाउंट्स प्लेटफॉर्म को छोटी फीस देकर इस्तेमाल करना चाहेंगे।
संकेत मिले हैं कि एलन मस्क ने ट्विटर के लिए एक नया चीफ एग्जक्यूटिव तलाश लिया है, जो इस साल 44 अरब डॉलर सेल डील फाइनल होने के बाद ट्विटर CEO पराग अग्रवाल की जगह लेगा। इसके अलावा न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्क की योजना ट्विटर के लीगल हेड विजय गड़े को हटाने की भी है। मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा से जुड़े कुछ सुझाव कंपनी को दिए थे।
ट्विटर CEO पराग अग्रवाल को हटाए जाने को लेकर उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आई है। इंटरनेट ब्राउजर माइटीऐप के फाउंडर सुहैल ने लिखा, "मुझे मौजूदा ट्विटर CEO के लिए बुरा लग रहा है- उनके पास ढेरों योजनाएं थीं और अब वह भी अपनी टीम की तरह अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं।" जवाब में पराग ने लिखा, "धन्यवाद, लेकिन मेरे लिए बुरा मत महसूस कीजिए। (ट्विटर) सेवा और इसमें सुधार करने वाले सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।"
न्यू यॉर्क में एनुअल मेट गाला में एलन मस्क ने कहा कि वे ट्विटर को पारदर्शी बनाने पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ट्वीट्स को प्रमोट या डिमोट किस आधार पर किया जाता है, इस बारे में ज्यादा जानकारी दी जाएगी। साथ ही मस्क इसके सॉफ्टवेयर को सुधार और आलोचना के लिए पब्लिकली उपलब्ध करवाना चाहते हैं। वे ट्विटर को हर तरह के राजनीतिक दबाव से मुक्त रखने और फ्री स्पीच को बढ़ावा देने की बात कहते रहे हैं।
एलन मस्क की योजना ट्विटर डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में सिग्नल ऐप की तरह ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन देने की है। एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का मतलब है कि मेसेज भेजने और रिसीव करने वाले के अलावा कोई थर्ड-पार्टी और खुद ट्विटर भी उन्हें ऐक्सेस नहीं कर पाएगी।