व्हाट्सऐप ग्रुप मेसेजिंग होगी मजेदार, रिऐक्शन नोटिफिकेशंस सेटिंग्स जैसे नए फीचर्स की टेस्टिंग
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर नए फीचर्स पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किए जाते हैं, जिसके बाद उन्हें सभी के लिए रोलआउट किया जाता है।
नए बीटा वर्जन में मिले फीचर्स से संकेत मिले हैं कि कंपनी जल्द यूजर्स के लिए ग्रुप में मेसेजिंग का अनुभव मजेदार बनाने वाली है।
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप यूजर्स जल्द चैट्स और ग्रुप्स में उनके मेसेजेस पर आने वाले रिऐक्शंस के नोटिफिकेशंस बेहतर ढंग से नियंत्रित कर सकेंगे और पोल्स शेयर कर पाएंगे।
रिपोर्ट
ऐप अपडेट ट्रैकर ने दी जानकारी
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी नई रिपोर्ट में एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स को मिले फीचर्स की जानकारी दी है।
पब्लिकेशन ने लिखा, "व्हाट्सऐप ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के लिए नया अपडेट रिलीज किया है, जिसके बाद लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.22.6.10 पर पहुंच गया है। इस अपडेट में नया क्या है? व्हाट्सऐप रिऐक्शन नोटिफिकेशंस मैनेज करने से जुड़ी सेटिंग्स दे रहा है।"
सेटिंग्स
रिऐक्शन नोटिफिकेशंस पर मिलेगा पूरा नियंत्रण
रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सऐप नई सेटिंग्स पर काम कर रहा था, जिनके साथ यूजर्स चुन पाएंगे कि उन्हें चैट्स या ग्रुप्स में मेसेज पर आए रिऐक्शन के नोटिफिकेशंस मिलने चाहिए या नहीं।
यह फीचर कुछ वक्त के लिए व्हाट्सऐप बीटा फॉर iOS में भी इनेबल हो गया था लेकिन अब डिसेबल कर दिया गया है।
एंड्रॉयड बीटा यूजर्स अभी किसी मेसेज पर रिऐक्ट नहीं कर सकते और उनके लिए 'मेसेज रिऐक्शंस' फीचर जल्द ऐक्टिवेट हो सकता है।
इंतजार
फिलहाल मेसेज रिऐक्शंस फीचर मिलने का इंतजार
WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने के बाद सेटिंग्स सेक्शन में रिऐक्शन के बदले मिलने वाले नोटिफिकेशंस नियंत्रित करने का विकल्प मिल रहा है।"
रिपोर्ट में लिखा है, "क्या इसका मतलब है कि आप मेसेजेस पर रिऐक्ट कर सकते हैं? नहीं, लेकिन इस फीचर का ऐक्टिवेशन कई दिन बाद होने पर व्हाट्सऐप सेटिंग्स क्यों रिलीज करता। यानी कि मेसेज रिऐक्शंस फीचर जल्द मिल सकता है।"
पोल्स
ग्रुप्स में पोल क्रिएट करने का फीचर
मेसेज रिऐक्शंस फीचर के अलावा व्हाट्सऐप जल्द यूजर्स को ग्रुप्स में पोल्स क्रिएट करने और सवाल पूछने से जुड़ा फीचर दे सकता है।
हालांकि, अभी डिवेलपमेंट स्टेज में होने के चलते इस फीचर से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।
पोल्स की मदद से ग्रुप में कोई सवाल पूछते हुए जवाब में विकल्प दिए जा सकते हैं, जिनपर बाकी मेंबर्स वोट कर पाते हैं।
सामने आया है कि ये व्हाट्सऐप ग्रुप पोल्स और इनके जवाब भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे।
जानकारी
क्या होता है एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन?
एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मेसेज भेजने और रिसीव करने वालों के बीच काम करता है। सेंडर की ओर से भेजा गया मेसेज एनक्रिप्ट होकर कोड में बदल जाता है, जिसे केवल रिसीवर डिक्रिप्ट कर सकता है। इसके साथ पोल्स में जवाब देने वालों की पहचान सुरक्षित रहेगी।
वॉइस मेसेज
पॉज कर सकते हैं वॉइस मेसेज रिकॉर्डिंग
व्हाट्सऐप अपनी एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्जन में एक और फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसके साथ वॉइस मेसेजेस को टुकड़ों में रिकॉर्ड किया जा सकेगा।
यूजर्स को पहले ही कोई ऑडियो मेसेज भेजने से पहले उसे सुनने का विकल्प मिलता है, लेकिन अब वे ऑडियो रिकॉर्ड करते वक्त इसे पॉज कर पाएंगे और बाकी ऑडियो बाद में रिकॉर्ड कर सकेंगे।
बता दें, ऐसा फीचर iOS और डेस्कटॉप ऐप्स में पहले ही मिल रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है