केवल क्लोज फ्रेंड्स को दिखेंगे आपके ट्वीट्स, सर्कल फीचर पर काम कर रही है ट्विटर
माइक्रोब्लॉगिंग सेवा ट्विटर इन दिनों सर्कल नाम के एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स तय कर सकेंगे कि उनके ट्वीट्स दोस्तों के किसी क्लोज्ड ग्रुप को दिखाए जाएं। यूजर्स उन्हें भी सर्कल में शामिल कर सकेंगे, जो उनके अकाउंट्स फॉलो नहीं करते। नया ट्विटर फीचर इंस्टाग्राम क्लोज फ्रेंड्स फीचर से मिलता जुलता है, जिसके साथ चुनिंदा दोस्तों के साथ स्टोरीज शेयर की जा सकती हैं।
ट्वीट में दी सर्कल्स फीचर की जानकारी
ट्विटर ने आधिकारिक अकाउंट से नए सर्कल्स फीचर की जानकारी दी है और बताया है कि यह कैसे काम करेगा। कंपनी ने लिखा, "कुछ ट्वीट्स सभी के लिए होते हैं, वहीं कुछ केवल उन लोगों के लिए जिन्हें आपने चुना है। हम अब ट्विटर सर्कल की टेस्टिंग कर रहे हैं, जिसके साथ आप 150 लोगों तक को चुन पाएंगे, जिन्हें आपके ट्वीट्स तब दिखेंगे जब आप कम लोगों के साथ पोस्ट्स शेयर करना चाहते हैं।"
150 यूजर्स का एक सर्कल बना पाएंगे यूजर्स
प्लेटफॉर्म की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, एक यूजर केवल एक सर्कल बना पाएगा, जिसमें अधिकतम 150 लोगों को शामिल किया जा सकेगा। जब यूजर्स कोई ट्वीट अपने सर्कल के साथ शेयर करेंगे, तो केवल सर्कल में शामिल किए गए ट्विटर यूजर्स ही उसे देख पाएंगे और उसपर प्रतिक्रिया दे सकेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स उन्हें भी अपने सर्कल में शामिल कर सकेंगे, जो उनके अकाउंट्स फॉलो नहीं करते हैं।
ऐसे काम करेगा नया ट्विटर फीचर
टेकक्रंच की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन यूजर्स को ट्विटर सर्कल फीचर का ऐक्सेस नहीं मिला है, वे दूसरों के सर्कल का हिस्सा बनने पर उनकी ओर से किए गए ट्वीट्स देख पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को दूसरों के सर्कल में शामिल किए जाने या उससे हटाए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी जाएगी। अभी ट्विटर सर्कल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही बाकियों के लिए इसका रोलआउट शुरू हो सकता है।
मिलेगा फेसबुक जैसा फीलिंग्स और ऐक्टिविटीज फीचर
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स जल्द अपना मूड या फिर ऐक्टिविटी भी शेयर कर पाएंगे और खास स्टेटस सेट करने का विकल्प मिलेगा। ऐसा ही फीचर अभी मेटा की ओनरशिप वाली सेवा फेसबुक पर मिलता है, जिसके स्टेटस सेक्शन में जाकर यूजर्स अपनी फीलिंग्स या फिर ऐक्टिविटी शेयर कर पाते हैं। यह स्टेटस यूजर्स के ट्वीट से ऊपर अलग से दिखाया जाएगा और इससे पोस्ट का संदर्भ समझने में आसानी होगी।
जल्द मिल सकता है नया एडिट बटन
बीते दिनों एडिट फीचर की पहली झलक भी ट्विटर वेब इंटरफेस पर दिखी है। कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि वह पिछले साल से एडिट फीचर पर काम कर रही है। ट्वीट पोस्ट किए जाने के बाद उसके दाईं ओर ऊपर दिखने वाले तीन-डॉट्स पर क्लिक करने वाले कुछ यूजर्स को नया एडिट ट्वीट विकल्प दिख रहा है। अपडेट करते ही ट्वीट में किए गए बदलाव सेव हो जाएंगे, लेकिन पुराना वर्जन भी यूजर्स को दिखाया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की योजना ट्विटर डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में सिग्नल ऐप की तरह एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन देने की है। इसका मतलब है कि मेसेज भेजने और रिसीव करने वाले के अलावा कोई थर्ड-पार्टी और खुद ट्विटर भी उन्हें ऐक्सेस नहीं कर पाएगी।