Page Loader
व्हाट्सऐप में मिल रहा है नया सर्च शॉर्टकट, ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल
व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स को नया सर्च शॉर्टकट दिख रहा है।

व्हाट्सऐप में मिल रहा है नया सर्च शॉर्टकट, ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल

Feb 26, 2022
11:40 am

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने नए फीचर्स को वाइड रोलआउट से पहले बीटा वर्जन में टेस्ट करता है। अब यूजर्स को एक नया सर्च शॉर्टकट मिल रहा है, जिससे वे किसी एक कॉन्टैक्ट के साथ शेयर किए गए मेसेजेस सर्च कर सकेंगे। नया विकल्प यूजर्स को कॉन्टैक्ट इन्फो पेज पर दिख रहा है। कंपनी ने सर्च शॉर्टकट ऐप के बीटा वर्जन में चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है और बाद में इसे सभी के लिए लॉन्च किया जाएगा।

रिपोर्ट

प्रोफाइल फोटो के नीचे दिखा नया शॉर्टकट

व्हाट्सऐप में होने वाले बदलावों को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने नए फीचर की जानकारी अपनी रिपोर्ट में दी है। कंपनी ने पिछले साल कॉन्टैक्ट इन्फो पेज के डिजाइन में बदलाव किय था। गोल प्रोफाइल फोटो और इसके नीचे दिखने वाले वीडियो और वॉइस कॉलिंग आइकन्स के साथ ही तीसरा सर्च शॉर्टकट्स भी दिखाया जा रहा है। इसपर टैप कर यूजर्स उस कॉन्टैक्ट के साथ किए गए मेसेजेस सर्च कर पाएंगे।

टेस्टिंग

एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के साथ टेस्टिंग

रिपोर्ट में नए कॉन्टैक्ट इन्फो पेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। अपडेटेड कॉन्टैक्ट इन्फो पेज पर वीडियो कॉलिंग आइकन के बगल नया 'लेंस आइकन' दिख रहा है। नया शॉर्टकट कुछ एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। ऐसा ही शॉर्टकट बीटा यूजर्स को व्हाट्सऐप ग्रुप चैट इन्फो पेज पर भी दिख रहा है। हालांकि, टेस्टिंग फेज में होने के चलते कुछ बदलाव और सुधारों के बाद इसका फाइनल रोलआउट होगा।

तरीका

आपको कैसे मिलेगा नया व्हाट्सऐप फीचर?

नया सर्च शॉर्टकट इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को पहले व्हाट्सऐप बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनना पड़ेगा। इसके बाद वे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप का 2.22.6.3 बीटा वर्जन डाउनलोड कर पाएंगे। ध्यान रहे, नया शॉर्टकट सभी बीटा टेस्टर्स को नहीं दिख रहा है और कंपनी इसे कई फेज में रोलआउट कर सकती है। बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनने की स्थिति में आपको बाकियों से पहले नए व्हाट्सऐप फीचर्स दिए जाएंगे।

प्राइवेसी

स्टेटस प्राइवेसी सेटिंग्स बदलना होगा आसान

जल्द व्हाट्सऐप चैट में स्टेटस बटन पर टैप कर कोई फोटो क्लिक करने पर यूजर्स को उसे पोस्ट करने से पहले ऑडियंस चुनने का मौका मिलेगा। यूजर्स इमेज स्टेटस में लगाने से पहले तय कर पाएंगे कि उसे कौन से कॉन्टैक्ट्स देख पाएं और कौन से नहीं। वहीं, स्टेटस प्राइवेसी के लिए अब तीन विकल्प 'माय कॉन्टैक्ट्स', 'माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट' और 'ओनली शेयर विद' दिए जाएंगे। हर स्टेटस के लिए प्राइवेसी बदलना इस तरह आसान हो जाएगा।

कवर

बिजनेस अकाउंट्स के लिए कवर फोटो फीचर

पिछली रिपोर्ट में सामने आया है कि जल्द व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स को फेसबुक जैसी कवर फोटो लगाने का विकल्प दिया जाएगा। यह कवर फोटो बिजनेस अकाउंट्स का प्रोफाइल देखने पर व्हाट्सऐप यूजर्स को दिखेगी। हालांकि, इस फीचर का फायदा केवल व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट्स को मिलेगा और स्टैंडर्ड यूजर्स केवल प्रोफाइल फोटो में बदलाव कर सकेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कवर फोटो फीचर बिजनेस ऐप के बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।