जल्द लिंक्स की मदद से जॉइन कर पाएंगे व्हाट्सऐप कॉल्स, मिलेगा नया फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का ग्रुप कॉलिंग अनुभव बेहतर बनाने के लिए कुछ नए फीचर्स पर काम कर रहा है।
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म अब एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी ग्रुप कॉल को लिंक्स की मदद से जॉइन कर सकेंगे।
कॉल शुरू करने वाले होस्ट को उसका लिंक तैयार करने का विकल्प मिलेगा।
इससे पहले ऐप ने यूजर्स को पहले से शुरू हो चुकी ग्रुप कॉल बीच में जॉइन करने से जुड़ा फीचर दिया है।
रिपोर्ट
आसानी से शेयर किए जा सकेंगे कॉल लिंक्स
व्हाट्सऐप अपडेट ट्रैकर WABetaInfo ने बताया है कि जल्द यूजर्स के लिए कॉल लिंक्स की मदद से कॉल्स जॉइन करना आसान हो जाएगा।
कॉल होस्ट अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट के लिए लिंक क्रिएट कर पाएंगे और इन लिंक्स को सभी के साथ शेयर किया जा सकेगा।
वे यूजर्स भी लिंक पर क्लिक कर कॉल का हिस्सा बन सकेंगे, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं।
हालांकि, एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के चलते बिना व्हाट्सऐप पर अकाउंट बनाए कॉल से नहीं जुड़ा जा सकेगा।
रूम्स
मेसेंजर रूम्स से इस तरह अलग होगा नया फीचर
व्हाट्सऐप में मिलने वाला नया फीचर फेसबुक मेसेंजर रुम्स से अलग होगा।
मेसेंजर रूम्स का हिस्सा बनने के लिए फेसबुक पर अकाउंट बनाना जरूरी नहीं होता, जबकि व्हाट्सऐप कॉल्स केवल ऐप पर अकाउंट बनाने वाले यूजर्स ही जॉइन कर सकते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है, "नया फीचर अभी डिवेलपमेंट फेज में है, इसलिए बीटा यूजर्स कॉल लिंक्स क्रिएट नहीं कर सकते। व्हाट्सऐप जल्द इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर सकता है।"
इंतजार
स्टेबल रोलआउट में लग सकता है वक्त
मेसेजिंग ऐप की ओर से डिवेलप किए जा रहे फीचर को स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनने में वक्त लग सकता है।
फीचर अभी बीटा वर्जन में टेस्ट नहीं किया जा रहा है, ऐसे में इसे ऐप में शामिल किया जाना भी तय नहीं है।
बीटा टेस्टिंग के बाद फीचर्स को कुछ सुधारों या बदलावों के बाद स्टेबल ऐप में सभी के लिए रोलआउट किया जाता है।
कंपनी ने कॉल लिंक्स फीचर से जुड़ी कोई घोषणा अब तक नहीं की है।
सर्च
बीटा वर्जन में दिखा सर्च शॉर्टकट
ऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में यूजर्स को एक नया सर्च शॉर्टकट मिल रहा है, जिससे वे किसी एक कॉन्टैक्ट के साथ शेयर किए गए मेसेजेस सर्च कर सकेंगे।
नया विकल्प यूजर्स को कॉन्टैक्ट इन्फो पेज पर दिख रहा है। इसपर टैप कर यूजर्स उस कॉन्टैक्ट के साथ किए गए मेसेजेस सर्च कर पाएंगे।
कंपनी ने सर्च शॉर्टकट ऐप के बीटा वर्जन में चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है और बाद में इसे सभी के लिए लॉन्च किया जाएगा।
प्राइवेसी
ऐप में मिलेंगे नए प्राइवेसी ऑप्शंस
जल्द व्हाट्सऐप चैट में स्टेटस बटन पर टैप कर कोई फोटो क्लिक करने पर यूजर्स को उसे पोस्ट करने से पहले ऑडियंस चुनने का मौका मिलेगा।
यूजर्स इमेज स्टेटस में लगाने से पहले तय कर पाएंगे कि उसे कौन से कॉन्टैक्ट्स देख पाएं और कौन से नहीं।
वहीं, स्टेटस प्राइवेसी के लिए अब तीन विकल्प 'माय कॉन्टैक्ट्स', 'माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट' और 'ओनली शेयर विद' दिए जाएंगे। हर स्टेटस के लिए प्राइवेसी बदलना इस तरह आसान हो जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में लगभग 50 करोड़ के यूजरबेस वाला व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग सेवा है। इस ऐप की मदद से रोज औसतन 34 करोड़ मिनट से ज्यादा वक्त के लिए वीडियो कॉल्स की जाती हैं।