यूट्यूब का नया फीचर, वीडियो में दिख रहे मेकअप प्रोडक्ट को खुद पर कर सकेंगे ट्राई
गूगल अपने वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर मौजदू मेकअप वीडियो को लेकर एक नया प्रयोग करने जा रही है। यह ऑगमेंटेड रिएल्टी मेकअप से जुड़ा प्रयोग होगा। इसमें वीडियो ब्लॉगर किसी कॉस्मेटिक ब्रांड के बारे में बता रहे होंगे और नए 'वर्चुअल ट्राई ऑन' फीचर की मदद से वीडियो देखने वाले लोग देख सकेंगे कि वह कॉस्मेटिक प्रोडक्ट उन पर कैसा दिखेगा। MAC कॉस्मेटिक्स इस प्रयोग में शामिल होने वाली पहली कंपनी है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
इस फीचर के तहत फोन की स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में यूट्यूब वीडियो चलेगा। मान लीजिए, उस वीडियो में किसी खास ब्रांड की लिपस्टिक के बारे में बात की जा रही है। इस नए फीचर के तहत स्क्रीन के निचले हिस्से में फ्रंट कैमरे की मदद से यूजर का चेहरा दिखेगा। यूजर इस फीचर की मदद से यह देख सकेंगी कि अगर वो अपने चेहरे पर वही लिपस्टिक लगाती है तो यह कैसी दिखेगी।
वीडियो को इंटरएक्टिव बनाने की कोशिश
गूगल के इस फीचर का मकसद नॉन-इंटरएक्टिव वीडियो के मुकाबले ज्यादा लोगों का ध्यान खींचना है। कंपनी ने कहा कि टेस्टिंग के दौरान 30 फीसदी यूजर्स ने इस फीचर को एक्टिवेट किया है और खुद के चेहरे पर वर्चुअल लिपस्टिक की कोशिश करने के दौरान औसतन 80 सेकंड का समय ज्यादा बिताया है। फिलहाल कंपनी इसे इनहाउस ब्रांडेड कंटेंट प्लेटफॉर्म फेमबिट के जरिए क्रिएटर्स को मुहैया करा रही है।
फेसबुक और स्नैपचैट कर चुकी है ऐसा प्रयोग
यूट्यूब से पहले कई कंपनियां अपनी सेवाओं के लिए ऑगमेंटेड रिएल्टी का सहारा ले रही है। फेसुबक और स्नैपचैट ने पिछले साल ऐसा प्रयोग किया था। ग्लासेस कंपनी वार्बी पार्कर की ऐप में भी इस फीचर का इस्तेमाल होता है, जिसमें ऐप यूजर्स के चेहरे पर कंपनी के वर्चुअल ग्लासेस लगा देती है। यूट्यूब पर ब्यूटी व्लॉगर की बड़ी संख्या के चलते इस फीचर का फायदा मिल सकता है। गूगल कई ब्रांड्स को इस सर्विस के साथ जोड़ चुकी है।
शुुरुआती चरण में है प्रयोग
गूगल का यह फीचर अभी टेस्टिंग के शुरुआती चरण में है। इस प्रोग्राम में ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ब्रांड्स को यूट्यूब इनफ्लुएंसर्स से कनेक्ट किया जाएगा। अगर कंपनी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए मुहैया कराया जा सकता है।