इंस्टाग्राम चलाने के लिए जन्मदिन बताना हुआ अनिवार्य, ढेरों यूजर्स बदलाव से नाखुश
इंस्टाग्राम ऐप अपने यूजर्स से उनका जन्मदिन पूछ रही है और यूजर्स ऐसा किए बिना ऐप ऐक्सेस नहीं कर सकते। कंपनी ने करीब आठ महीने पहले बताया था कि यूजर्स के लिए एज वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया जाएगा और उम्र ना बताने की स्थिति में उन्हें सभी फीचर्स नहीं मिलेंगे। नए बदलाव के बाद 13 साल से कम उम्र वाले यूजर्स इंस्टाग्राम ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे। साथ ही यूजर्स की जन्मतिथि के हिसाब से उन्हें बेहतर पर्सनलाइज्ड विज्ञापन दिखाए जाएंगे।
यूजर्स को दिखाई जा रही है नई स्क्रीन
मौजूदा यूजर्स से जन्मतिथि मांगने के लिए सोशल मीडिया ऐप फीड दिखाने से पहले एक नई स्क्रीन दिखा रही है। इसमें यूजर्स से जन्मतिथि मांगी गई है और इसे स्किप करने का विकल्प नहीं दिया गया। यानी कि अगर यूजर्स इंस्टाग्राम कंटेंट ऐक्सेस करना चाहते हैं तो उन्हें अपनी जन्मतिथि बतानी ही होगी। इस स्क्रीन के साथ एक पॉप-अप मेसेज भी दिखाया जाता है, जिसमें बदलाव की जरूरत बताई गई है।
यूजर्स को दिखाया जा रहा है यह मेसेज
स्क्रीन पर दिखने वाले प्रॉम्प्ट में बताया गया है कि किसी पालतू जानवर या बिजनेस का अकाउंट होने पर भी जन्मतिथि बताना अनिवार्य है। मेसेज में लिखा दिखता है, "आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जारी रखें, इससे पहले आपको अपना जन्मदिन बताना होगा, बेशक यह अकाउंट किसी पालतू जानवर या बिजनेस से क्यों ना जुड़ा हो।" यह प्रॉम्प्ट उन यूजर्स को दिखाया जा रहा है, जिन्होंने पहल अपनी जन्मतिथि प्रोफाइल में एंटर नहीं की है।
कई यूजर्स इस अनिवार्यता से नाराज
इंस्टाग्राम को अपनी जन्मतिथि ना बताने वाले कई यूजर्स इससे जुड़ी अनिवार्यता को लेकर खुश नहीं हैं। इन यूजर्स ने ट्विटर और रेडिट जैसे सोशल मीडिया फोरम्स पर लिखा है कि इंस्टाग्राम किस तरह जबरदस्ती जन्मतिथि पूछ रही है। यूजर्स का कहना है कि जन्मतिथि पूछकर इंस्टाग्राम की कोशिश यूजर्स को अनचाहे विज्ञापन दिखाने की है और इसके केवल उम्र पूछी जा सकती थी। कई यूजर्स ने कहा है कि वे जन्मतिथि बताने के बजाय ऐप डिलीट करना पसंद करेंगे।
ऐप में मिलते हैं कई सेफ्टी फीचर्स
इंस्टाग्राम ऐप में यूजर्स को कई सेफ्टी फीचर्स इनेबल करने का विकल्प मिलता है। अगर मेटा की ओनरशिप वाली ऐप को यूजर की उम्र पता है और उम्र 18 साल से कम है तो अनजान एडल्ट्स उसे मेसेज नहीं भेज पाएंगे। इसके अलावा 18 साल से कम उम्र वाले यूजर्स को एडवर्टाइजर्स गैर-जरूरी ऐड नहीं दिखा सकेंगे। कम उम्र वाले यूजर्स का अकाउंट बाय-डिफॉल्ट प्राइवेट पर सेट रहेगा और पब्लिक नहीं होगा।
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस तय करेगी सही हो जानकारी
जन्मदिन से जुड़ा प्रॉम्प्ट केवल उन यूजर्स को दिख रहा है, जिन्होंने अब तक डीटेल्स अपडेट नहीं की हैं। इंस्टाग्राम तय करेगी कि उसके यूजर्स सही जानकारी दें और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस तय करेगी कि यूजर ने सही बर्थडे बताया है या नहीं। इसके अलावा इंस्टाग्राम की योजना कुछ मार्केट्स में यूजर्स को उम्र वेरिफाइ करने के नए विकल्प देने की है। वेरिफिकेशन से जुड़े फीचर्स अभी डिवेलपमेंट स्टेज में हैं और रोलआउट नहीं किए गए।
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और यूजर्स ऐप पर औसतन रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं। प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं।