यूट्यूब लेकर आई टाइम्ड रिऐक्शंस फीचर, इमोजी की मदद से दे सकेंगे प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब की ओर से इसकी मोबाइल ऐप्स के लिए नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है।
गूगल की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म ने बताया कि टाइम्ड रिऐक्शंस नाम के फीचर के साथ यूजर्स वीडियो के किसी खास हिस्से पर प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
यह फीचर इमोजी की मदद से प्रतिक्रिया देने का विकल्प देगा और इससे जुड़े आठ अलग-अलग इमोजी यूजर्स को दिखाए जाएंगे।
फाइनल रोलआउट से पहले इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
टेस्टिंग
चल रही है नए फीचर की टेस्टिंग
गूगल ने बताया है कि नया एक्सपेरिमेंटल फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है।
यानी कि फाइनल रोलआउट से पहले कंपनी इसमें कई बदलाव कर सकती है और फिलहाल इसे लेकर यूजर्स से मिलने वाले फीडबैक को महत्व देगी।
नया फीचर वीडियो के किसी एक हिस्से का मूड समझने में भी मदद करेगा।
यूट्यूब पर इससे पहले साउंडक्लाउड जैसा टाइम्ड कॉमेंट्स फीचर भी वीडियोज के लिए मिल चुका है और यूजर्स किसी खास हिस्से पर कॉमेंट कर सकते हैं।
घोषणा
कंपनी ने सपोर्ट वेबसाइट पर दी जानकारी
बीते सोमवार को यूट्यूब ने सपोर्ट वेबसाइट पर नए फीचर से जुड़ी घोषणा की।
कंपनी ने बताया कि टाइम्ड कॉमेंट्स बीटा फीचर को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलन के बाद एक नया टाइम्ड रिऐक्शंस फीचर भी रोलआउट किया जा रहा है।
यूजर्स इसके साथ वीडियो के किसी खास हिस्से पर आठ इमोजीस की मदद से रिऐक्ट कर सकेंगे।
किसी वीडियो पर आए ये रिऐक्शंस वीडियो की प्रोग्रेस बार में बाकी यूजर्स को दिखाई जाएंगे।
शुरुआत
चुनिंदा चैनल्स और क्रिएटर्स के साथ शुरुआत
यूट्यूब ने बताया है कि नए टाइम्ड रिऐक्शंस एक्सपेरिमेंट की शुरुआत अभी चुनिंदा चैनल्स और क्रिएटर्स के साथ की जाएगी।
हालांकि, कंपनी ने उन चैनल्स की लिस्ट नहीं शेयर की है, जिन्हें इस एक्सपेरिमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा।
प्लेटफॉर्म ने बताया है कि यूजर्स की ओर से दिए गए रिऐक्शंस पूरी तरह एनॉनिमस होंगे और बाकियों को पता नहीं चल सकेगा कि कौन से यूजर ने क्या रिऐक्शन दिया है।
तरीका
ऐसे काम करेगा नया यूट्यूब फीचर
एक्सपेरिमेंट में शामिल चैनल का वीडियो देखते वक्त यूजर्स को कॉमेंट सेक्शन ओपेन करने के बाद वीडियो के साथ हिस्से पर प्रतिक्रिया देने का मौका मिलेगा।
यूजर्स ऐसा साथ में दिए गए रिऐक्शन पैनल पर टैप करने के बाद कर सकेंगे।
यह सेक्शन यूजर्स को बाकियों की ओर से वीडियो पर दिए गए रिऐक्शंस भी दिखाएगा।
अभी नया फीचर केवल मोबाइल ऐप्स में शामिल होगा और डेस्कटॉप पर इसके रोलआउट की बात सामने नहीं आई है।
जरूरत
यूट्यूब ने हटा दिया डिसलाइक काउंट
किसी यूट्यूब वीडियो को कितनी बार डिसलाइक किया गया है, अब यूजर्स को यह काउंट नहीं दिखाया जाता।
ऐसे में कंपनी नए तरीके तलाश रही है, जिससे वीडियो देखने वाले बाकी लोगों को इसका मूड पता चल सके।
कंपनी टाइम्ड रिऐक्शंस और कॉमेंट्स जैसे फीचर्स के साथ यूजर्स की प्रतिक्रिया को महत्व दे रही है।
कई बार दूसरों के कॉमेंट्स या प्रतिक्रिया देखने के बाद बाकी यूजर्स वीडियो पूरा देखने या ना देखने का फैसला करते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म पर गिफ्टेड चैनल मेम्बरशिप की टेस्टिंग भी कर रही है। इस फीचर की मदद से एक व्यूअर दूसरे व्यूअर के लिए किसी चैनल की मेंबरशिप खरीद सकता है और उसे गिफ्ट कर सकता है।