ढेरों आईफोन यूजर्स के लिए अचानक गायब हो गया फेसबुक डार्क मोड
कैलिफोर्निया की कंपनी ऐपल अपने आईफोन और आईपैड के लिए साल 2019 में iOS 13 के साथ डार्क मोड का सपोर्ट लेकर आई थी। एक साल बाद 2020 में फेसबुक की ओर से इसके एंड्रॉयड और iOS ऐप को डार्क मोड फीचर दिया गया। हालांकि, अब ढेरों आईफोन यूजर्स के लिए अचानक फेसबुक iOS ऐप से डार्क मोड गायब हो गया है। अजीब बात यह है कि यह ऐप सिस्टम-वाइड डार्क मोड टॉगल को भी सपोर्ट नहीं कर रही।
डार्क मोड ऑन करने का कोई तरीका नहीं
फेसबुक डार्क मोड फीचर ना सिर्फ iOS ऐप से गायब हो गया है, बल्कि इसे सिस्टम सेटिंग्स से इनेबल करने का विकल्प भी यूजर्स को नहीं मिल रहा है। यानी कि फेसबुक यूजर्स को मजबूरी में लाइट मोड में ऐप इस्तेमाल करनी पड़ रही है। सामने आया है कि ऐसा सॉफ्टवेयर से जुड़ी किसी खामी या ग्लिच की वजह से हो रहा है। ऐसे में फ्यूचर अपडेट्स के साथ कंपनी इस परेशानी को फिक्स कर सकती है।
कोई बग हो सकता है परेशानी के लिए जिम्मेदार
ऐपल डिवाइसेज से डार्क मोड हटाने का फैसला फेसबुक की ओर से लिया गया है, ऐसा नहीं है। संभव है कि ऐसा किसी बग या ग्लिच की वजह से हो रहा हो, जो फेसबुक के मौजूदा वर्जन में शामिल है। सोशल मीडिया ऐप ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन यूजर्स लगातार इसकी शिकायत कर रहे हैं। हालांकि, डार्क मोड गायब होने की समस्या सभी आईफोन या आईपैड यूजर्स के साथ नहीं आ रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
डार्क मोड का सबसे बड़ा फायदा इसकी वजह से होने वाली बैटरी की बचत को माना जाता है। हालांकि, यह बात केवल OLED या AMOLED डिस्प्ले पर लागू होती है और LCD डिस्प्ले पर डार्क मोड बैटरी नहीं बचाता।
अगले कुछ सप्ताह में रिलीज होगा फिक्स
9to5Mac ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि फेसबुक अपनी ऐप को मिलने वाले अपडेट्स के लिए रिलीज नोट्स नहीं जारी करती। हालांकि, कंपनी अपनी iOS ऐप को हर पांच से सात दिन में अपडेट करती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी फेसबुक पर डार्क मोड अगले कुछ सप्ताह में इनेबल कर सकती है। अगर आप भी डार्क मोड इनेबल नहीं कर पा रहे, तो ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखने में समझदारी है।
फेसबुक iOS ऐप में ऐसे इनेबल कर सकते हैं डार्क मोड
सबसे पहले अपने आईफोन या आईपैड में फेसबुक ऐप ओपेन करें। इसके बाद दाईं ओर सबसे नीचे दिए गए हैमबर्गर मेन्यू पर टैप करना होगा। अब सेटिंग्स एंड प्राइवेसी ऑप्शन चुनें और सबसे नीचे स्क्रॉल करें। यहां आपको डार्क मोड विकल्प दिखना चाहिए। इसे इनेबल करने के लिए आपको 'ऑन' या 'सिस्टम' चुनना होगा। अगर आप 'सिस्टम' विकल्प चुनते हैं तो सिस्टम सेटिंग्स के हिसाब से ऐप लाइट या डार्क मोड में काम करेगी।
कैसे काम करता है डार्क मोड फीचर?
कंप्यूटर, टैबलेट या स्मार्टफोन्स की स्क्रीन्स का बड़ा हिस्सा सामान्य रूप से सफेद दिखता है, जिसपर काले रंग से टेक्स्ट और दूसरे रंगों में बाकी चीजें दिखाई जाती हैं। डार्क मोड फीचर के साथ इससे उलट स्क्रीन का सफेद हिस्सा काले/डार्क रंग का दिखने लगता है और टेक्स्ट या दूसरे एलिमेंट्स सफेद, ग्रे और हरे रंग के शेड में दिखते हैं। इस फीचर के साथ स्क्रीन ब्राइट नहीं दिखती और खासकर रात में डिवाइसेज इस्तेमाल करना आसान हो जाता है।