स्नैपचैट में नए पैरेंटल कंट्रोल फीचर्स, बच्चों की चैट्स और फ्रेंड्स लिस्ट पर मिलेगा नियंत्रण
क्या है खबर?
लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप स्नैपचैट अपना यूजरबेस बढ़ाने के लिए कम उम्र वाले यूजर्स को लुभा रही है।
मेसेजिंग के दौरान उनका अनुभव सुरक्षित हो, इसके लिए नए 'फैमिली सेंटर' फीचर को इसका हिस्सा बनाया गया है।
नए पैरेंटल कंट्रोल फीचर के साथ माता-पिता या अभिभावक देख पाएंगे कि बच्चों ने अपनी फ्रेंड्स लिस्ट में किन लोगों को शामिल किया है और किन कॉन्टैक्ट्स के साथ चैटिंग कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम और दूसरी सोशल मीडिया ऐप्स भी ऐसा फीचर देती हैं।
फीचर
देख पाएंगे पिछले सात दिनों की ऐक्टिविटी
नया पैरेंटल कंट्रोल फीचर 'फैमिली सेंटर' कम उम्र के यूजर्स के बीच ऐप की बढ़ती लोकप्रियता के चलते दिया जा रहा है।
टेकक्रंच की रिपोर्ट में बताया गया है कि पैरेंट्स इस फीचर के साथ देख सकेंगे कि उनके बच्चे पिछले सात दिन में किनके साथ चैटिंग कर रहे हैं और उनकी फ्रेंड्स लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
रिपोर्ट में कहा गया है, "स्नैप उन आखिरी बड़े टेक सोशल प्लेटफॉर्म्स में शामिल है, जो पैरेंटल मॉनीटरिंग टूल्स लेकर आया है।"
फायदा
निगरानी के अलावा बच्चों की सुरक्षा
नया फीचर माता-पिता के लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि अन्य सोशल नेटवर्क्स की तरह स्नैपचैट की फ्रेंड लिस्ट्स पब्लिक नहीं होती।
इस फीचर के साथ बच्चों की निगरानी करने के अलावा उन्हें ऑनलाइन परेशान करने वालों से सुरक्षित रखा जा सकेगा।
बता दें, स्नैपचैट का इस्तेमाल 20 से ज्यादा देशों में 13 से 34 साल की उम्र वाले करीब 75 प्रतिशत यूजर्स करते हैं।
वहीं, 80 प्रतिशत जेन-Z यूजर्स ने कम से कम एक स्नैप ओरिजन शो देखा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
स्नैपचैट पिछले साल ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) ग्लासेज लेकर आई है। इन AR ग्लासेज की मदद से क्रिएटर्स अपने लेंस और फिल्टर्स सीधे असली दुनिया की चीजों पर आजमाकर देख सकते हैं और यूजर्स को इमर्सिव AR एक्सपीरियंस देने के नए तरीके खोज सकते हैं।
फीचर
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया पैरेंटल कंट्रोल फीचर
नया 'फैमिली सेंटर' फीचर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले स्नैपचैट ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा।
इसके बाद माता-पिता स्नैपचैट इस्तेमाल करने वाले अपने बच्चे को इस नए इन-ऐप 'फैमिली सेंटर' में इनवाइट कर पाएंगे।
यह इनवाइट मिलने के बाद बच्चों के पास इसे 'एक्सेप्ट' करने का विकल्प आएगा।
एक्सेप्ट पर टैप करने के बाद अकाउंट से जुड़ी जानकारी और ऐक्टिविटी माता-पिता के साथ शेयर की जाएगी।
लोकेशन
हाल ही में आया लोकेशन शेयरिंग फीचर
बीते दिनों सोशल मीडिया ऐप की ओर से टेंपोरेरी लाइव लोकेशन फीचर लॉन्च किया गया है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी रियल-टाइम लोकेशन दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे।
सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहे इस फीचर के साथ वे दोस्तों से मिलने के लिए या फिर कहीं अकेले होने पर अपनी सही लोकेशन बता सकते हैं।
बता दें, नया फीचर ऐप में इंटीग्रेट किए गए स्नैप मैप लोकेशन शेयरिंग विकल्प से अलग है।
यूजरबेस
तेजी से बढ़ा स्नैपचैट का यूजरबेस
अप्रैल महीने में कंपनी ने बताया कि इसका मंथली ऐक्टिव यूजरबेस 60 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर गया है।
वहीं, दुनियाभर में इसके 33.2 करोड़ डेली ऐक्टिव यूजर्स हो चुके हैं।
स्नैप CEO इवान स्पाइगेल के मुताबिक, "20 से ज्यादा देशों में हम 13 से 35 साल की उम्र वाले 75 प्रतिशत यूजर्स के डिवाइसेज में पहुंच चुके हैं और हमारी ग्लोबल कम्युनिटी बढ़ रही है। पिछले तीन साल से हमारे डेली ऐक्टिव यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ी है।"