
व्हाट्सऐप में वॉइस मेसेजेस रिकॉर्ड करना होगा पहले से आसान, दिखा नया फीचर
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स को चैटिंग के दौरान वॉइस मेसेजेस भेजने का विकल्प मिलता है।
इस फीचर को जल्द अपग्रेड मिल सकता है, जिसके साथ ऑडियो नोट्स रिकॉर्ड करना आसान हो जाएगा।
अभी यूजर्स को एक बार में पूरा वॉइस मेसेज भेजना होता है लेकिन जल्द वे टुकड़ों में कोई मेसेज रिकॉर्ड कर सकेंगे।
नया फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द रोलआउट हो सकता है और स्टेबल अपडेट का हिस्सा बनाया जाएगा।
रिपोर्ट
नए व्हाट्सऐप बीटा वर्जन में दिखा बदलाव
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि व्हाट्सऐप यूजर्स को एंड्रॉयड बीटा वर्जन में नया बदलाव दिखा है।
अब वॉइस नोट भेजते वक्त यूजर्स को रिकॉर्डिंग बार में सबसे नीचे पॉज/रिज्यूम बटन दिख रहा है।
पहले यूजर्स को इसकी जगह स्टॉप बटन मिलता था, लेकिन पूरी रिकॉर्डिंग एक बार में करनी पड़ती थी।
अब रिकॉर्डिंग बार में डिलीट, पॉज/रिज्यूम और सेंड बटन दिखाए जा रहे हैं।
फीचर
ऐसे काम करेगा नया फीचर
वॉइस रिकॉर्डिंग करते वक्त स्वाइप-अप करने पर यूजर्स रिकॉर्डिंग भेजने से पहले उसे सुन सकते हैं।
अब ऐसा करने पर बीच में एक पॉज/रिज्यूम बटन मिलेगा।
इस बटन पर टैप कर रिकॉर्डिंग पॉज की जा सकेगी और रिज्यूम पर टैप करने के बाद आगे की बात रिकॉर्ड की जा सकेगी।
इस तरह कई हिस्सों में ऑडियो नोट रिकॉर्ड किया जा सकेगा और एक बार में पूरी बात कहने की मजबूरी नहीं होगी।
इंतजार
अभी केवल बीटा यूजर्स को मिल रहा है फीचर
व्हाट्सऐप का नया वॉइस मेसेज फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अभी बीटा स्टेज में है, यानी कि इसे जल्द स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जा सकता है।
वहीं, आईफोन और डेस्कटॉप पर यह फीचर पहले से ही मिल रहा है।
अब तक एंड्रॉयड यूजर्स को रिकॉर्ड बटन पर टैप करने के बाद पूरी बात एक बार में कहनी होती थी और वे बीच में ऑडियो रिकॉर्डिंग पॉज नहीं कर सकते थे।
वेवफॉर्म्स
व्हाट्सऐप में दिखने लगे वेवफॉर्म्स
व्हाट्सऐप यूजर्स को वॉइस या ऑडियो मेसेज के लिए चैट बबल्स वॉइस वेवफॉर्म के डिजाइन में दिखने लगे हैं।
इससे पहले वॉइस नोट्स की प्रोग्रेस और ड्यूरेशन दिखाने के लिए सिंगल लाइन चैट विंडो में नजर आती थी।
ऐप की ओर से वॉइस कॉलिंग के लिए एक नया इंटरफेस भी रोलआउट किया जा रहा है।
ग्रुप कॉल से जुड़ा नया इंटरफेस इनेबल होने के बाद कॉल के दौरान यूजर्स को रियल-टाइम वॉइस वेवफॉर्म्स दिखेंगे।
प्रिव्यू
बीटा यूजर्स को नया डॉक्यूमेंट प्रिव्यू फीचर
एक अन्य फीचर के साथ यूजर्स को उन फोटोज और वीडियोज का प्रिव्यू भी दिखाया जाएगा, जो डॉक्यूमेंट्स फॉरमेट में भेजी जाएंगी।
इस फीचर का नाम 'डॉक्यूमेंट प्रिव्यू' रखा गया है और इसकी टेस्टिंग अभी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर की जा रही है।
व्हाट्सऐप में अब मल्टीमीडिया कंटेंट का बड़ा प्रिव्यू तब भी दिखेगा, जब फाइल्स डॉक्यूमेंट की तरह भेजी गई हों।
अभी यह फीचर केवल PDF फाइल्स के लिए मिलता है और उनका प्रिव्यू दिखाई देता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है।