
#NewsBytesExplainer: सैम ऑल्टमैन को OpenAI से बाहर करने के क्या-क्या कारण सामने आ रहे हैं?
क्या है खबर?
OpenAI ने सैम ऑल्टमैन को बाहर का रास्ता दिखाकर तकनीकी जगह में भूचाल ला दिया था। अचानक लिए गए कंपनी के इस फैसले से हलचल मच गई और अब तक यह शांत नहीं हुई है।
कंपनी ने अपने बयान में उन्हें हटाने की वजह का जिक्र किया था, लेकिन अब रिपोर्ट्स में आ रही है कि वह एकमात्र कारण नहीं था।
बताया जा रहा है कि ऑल्टमैन को बाहर करने की वजहें दूसरी हैं।
आइये इस बारे में जानते हैं।
बयान
OpenAI ने अपने बयान में क्या बताया?
बीते सप्ताह OpenAI ने ऑल्टमैन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद से हटा दिया था।
इसका कारण बताते हुए कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ऑल्टमैन बोर्ड के साथ बातचीत में स्पष्ट नहीं थे, जिसकी वजह से बोर्ड के काम में बाधा आ रही है। एक गहन समीक्षा प्रक्रिया के बाद यह फैसला लिया गया है।
कंपनी ने आगे कहा कि बोर्ड को अब ऑल्टमैन की नेतृत्व क्षमता में भरोसा नहीं रहा है।
वजह
क्या ऑल्टमैन को हटाने की यही वजह थी?
अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ऑल्टमैन को कंपनी से बाहर निकालने की और भी वजहें हो सकती हैं।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, OpenAI में रहते हुए ऑल्टमैन पश्चिम एशिया में एक नई चिप कंपनी शुरू करने के लिए फंड इकट्ठा कर रहे थे। इसका मकसद चिप बाजार में एनवीडिया की मजबूत हिस्सेदारी को चुनौती देना था।
बताया जा रहा है कि ऑल्टमैन अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी महत्वाकांक्षी हैं।
कयास
सस्ती TPU के लिए जद्दोजहद
रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट को टाइग्रिस नाम दिया गया था।
दरअसल, सेमीकंडक्टर या चिप बाजार में एनवीडिया एक मजबूत खिलाड़ी है और कंप्यूटिंग पावर के लिए स्टार्टअप्स के बीच इसकी GPU चिप की भारी मांग है।
ऑल्टमैन सस्ती कीमत वाली टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट्स (TPU) लाकर इस बाजार में अपनी जगह बनाना चाहते हैं। इससे न सिर्फ एनवीडिया को चुनौती मिलती बल्कि OpenAI को भी प्रोडक्शन को लेकर अधिक नियंत्रण मिलता और वह अपने उत्पादों को सस्ता बना पाती।
जानकारी
प्रोजेक्ट के लिए भारी फंड की जरूरत
भले ही यह पूरी कोशिश आगे चलकर कंपनी की प्रोडक्शन लागत को कम देती, लेकिन इस कंपनी को खड़ी करने के लिए भारी फंड की जरूरत है। इसके लिए ऑल्टमैन सॉफ्टबैंक और सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड बड़े निवेशकों से बातचीत कर रहे थे।
भागदौड़
एक और प्रोजेक्ट के लिए भी भागदौड़ कर रहे थे ऑल्टमैन
ब्लूमबर्ग ने बताया है कि ऑल्टमैन न सिर्फ इस चिप कंपनी के लिए बल्कि AI हार्डवेयर से जुड़े एक और प्रोजेक्ट के लिए भी संभावित निवेशकों से बातचीत कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने ऐपल के डिजाइनर जॉनी ईव से हाथ मिलाया था।
यह सब ऐसे समय हो रहा था, जब OpenAI अपने कर्मचारियों से शेयर खरीदने के समझौते पर चर्चा कर रही थी। कंपनी को डर था कि ऑल्टमैन की फंड जुटाने की कोशिश इसमें खलल डाल सकती है।
कंपनी
कंपनी और बोर्ड की स्ट्रक्चर भी अजीब
माना जा रहा है कि ऑल्टमैन की फंड इकट्ठा करने की कोशिश ने उनके बोर्ड के साथ पहले से खराब चले आ रहे रिश्तों को और तनावपूर्ण बना दिया।
इसके अलावा OpenAI के फॉर-प्रोफिट कंपनी है, जिस पर नॉन-फॉर-प्रोफिट बोर्ड का नियंत्रण है। हालिया समय में इस रिश्ते को भी काफी चुनौती का सामना करना पड़ा है और जैसे-जैसे AI के सुरक्षा संबंधी जोखिम को लेकर चिंता बढ़ रही है, दोनों के बीच टकराव भी बढ़ा है।
मतभेद
मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुत्स्केवर के साथ भी बढ़े मतभेद
अलग-अलग रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई है कि कंपनी के मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुत्स्केवर और ऑल्टमैन के बीच भी पिछले तनाव चल रहा था।
सुत्स्केवर को लग रहा था कि ऑल्टमैन के नेतृत्व में कंपनी AI की सुरक्षा चिंताओं की तरफ पर्याप्त ध्यान नहीं दे रही है।
कंपनी की पहली सालाना कॉन्फ्रेंस में ऑल्टमैन की कही गई कुछ बातों ने सुत्स्केवर की चिंता बढ़ा दी और वो इस मामले को बोर्ड के पास लेकर चले गए।
जानकारी
सुत्स्केवर ने अपने कदम को लेकर जताया खेद
हालांकि, अब सुत्स्केवर ने अपने कदम को लेकर खेद जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बोर्ड के कार्यों में शामिल होने का उन्हें खेद है। वो कभी OpenAI को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता।