डीपफेक मामले को लेकर सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को किया तलब, इसी हफ्ते होगी बैठक
क्या है खबर?
डीपफेक वीडियो मामले को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने सोशल मीडिया कंपनियों को तलब किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, IT मंत्रालय ने 23 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रहे डीपफेक कंटेंट को लेकर एक बैठक के लिए कुछ प्रमुख सोशल मीडिया कंपनियों के अधिकारियों को बुलाया है।
IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2 दिन पहले ही कहा था कि डीपफेक मामले में विचार-मंथन के लिए सोशल मीडिया कंपनियों को बुलाया जाएगा।
चिंता
डीपफेक को लेकर प्रधानमंत्री जता चुके हैं चिंता
डीपफेक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंता जता चुके हैं।
पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री ने डीपफेक बनाने के लिए तकनीकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया जागरूकता बढ़ाने में भूमिका निभा सकता है।
इससे पहले अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद IT मंत्रालय ने सोशल मीडिया कंपनियों को 2 पत्र भेजकर भी उन्हें गलत सूचना को खत्म करने की उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई थी।
जानकारी
डीपफेक वीडियो क्या होता है?
डीपफेक वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके बनाया जाता है।
इसमें साइबर अपराधी किसी का नकल करने के लिए उसके आवाज और चेहरे को किसी दूसरे वीडियो के साथ जोड़ देते हैं, जो देखने में बिल्कुल असली लगता है।
अभिनेत्री रश्मिका का वीडियो भी इसी तरह बनाया गया है, जिसमें किसी दूसरी लड़की के वीडियो में उनका चेहरा लगा दिया गया है।
आप इस तरह से डीपफेक वीडियो की पहचान कर सकते हैं।