ChatGPT ने लिखा ऐसा मेल, कंपनी को मिल गए महीनों से फंसे 90 लाख रुपये
कई बार सर्विस लेने के बाद जब पैसे देने की बारी आती है तो ग्राहक इनकार करते हैं या फिर कुछ और बहाने बनाते हैं। ऐसी स्थिति में न्याय पाने का एकमात्र तरीका कानून का रास्ता चुनना होता है, लेकिन कानूनी रास्ते के लिए वकील या कानूनी फर्म को भारी फीस देनी पड़ती है। हालांकि, अब यह काम ChatGPT करने लगा है। अमेरिका में रहने वाले एक CEO ने ChatGPT के जरिये ग्राहक से पैसा निकलवा लिया।
काम कराने के बाद कंपनी नहीं दे रही थी पैसे
ग्रेग इसेनबर्ग नाम के व्यक्ति ने इस घटना को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि कैसे ChatGPT ने एक ग्राहक से लगभग 90 लाख रुपये का भुगतान वसूलने में मदद की। इसके लिए उन्हें एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ा। इसेनबर्ग ने लिखा कि उनकी कंपनी ने पिछले साल एक ब्रांड के लिए कुछ डिजाइन का काम किया था। जब भुगतान का समय आया तो ब्रांड की तरफ से हर तरह से बातचीत बंद कर दी गई।
ChatGPT के लिखे मेल का कंपनी ने तुरंत जवाब दिया
इसेनबर्ग ने लिखा कि ईमेल का जवाब न मिलने पर पैसा वसूलने के लिए उनके पास वकील रखने का विकल्प था, लेकिन वो नोटिस भेजने के बदले कम से कम 80,000 रुपये लेता। इस पर उनके मन में आया कि क्या ChatGPT डराने वाले ईमेल तैयार कर सकता है? उन्होंने बताया कि ChatGPT ने जो मेल लिखा, उसमें थोड़ा बदलाव कर उन्होंने कंपनी को भेजा। क्लाइंट ने इस मेल का तुरंत जवाब दिया और भुगतान करने के लिए भी कहा।
ChatGPT को दिया गया था ये इनपुट
CEO ने ChatGPT को डराने वाला मेल लिखने के लिए जो इनपुट दिए थे वो ऐसा था कि आप वित्त विभाग में काम करते हैं और आपका काम ग्राहकों से भुगतान एकत्र करना है। एक डराने वाला ईमेल ड्राफ्ट करें जो क्लाइंट को प्रदान की सर्विस के 90 लाख रुपये भुगतान करने के लिए भेजे गए 5 ईमेल का जवाब नहीं दिया है। भुगतान का समय भी 5 महीने से ज्यादा है।
ChatGPT ने ऐसा लिखा डराने वाला मेल
ChatGPT ने मेल में लिखा, 'आपका पैसा बकाया होने के चलते आपसे कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन आपकी तरफ से हमें कोई जवाब नहीं मिला। एक जिम्मेदार कंपनी होने के नाते हम अपने ग्राहकों को हमेशा भुगतान करने के लिए संदेह के लाभ का मौका देते हैं। हालांकि, आपके जवाब न देने और पैसे चुकाने में फेल रहने के कारण हमें आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।'
कानूनी कार्रवाई और रेटिंग का दिखाया डर
ChatGPT ने लिखा, 'पैसा न चुकाने पर आपको कानूनी कार्रवाई से लेकर क्रेडिट रेटिंग का नुकसान भी झेलना पड़ सकता हैं। ऐसी मुश्किलों से बचने के लिए 3 दिनों के भीतर पैसे का भुगतान कर दीजिए। यदि आपने भुगतान नहीं किया या जवाब नहीं दिया तो आपके पास कोई मौका नहीं होगा। हो सकता है कि आप कठिन दौर से गुजर रहे हों, लेकिन हमारी अपने शेयर होल्डर्स और कर्मचारियों को समय पर भुगतान करने की जिम्मेदारी है।'
क्या है ChatGPT?
ChatGPT ने कुछ ऐसा जवाब दिया, 'अगली बार जब आपको किसी ग्राहक को डराने की जरूरत हो, जो समय से पैसे नहीं दे रहा है तो कोशिश करें पहले ChatGPT से परामर्श करें।' बता दें कि ChatGPT को OpenAI नाम की कंपनी ने बनाया है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है जो लोगों के सवालों का जवाब मानवीय भाषा में देता है। OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने पैसा निवेश किया है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन हैं।