ChatGPT को बनाने वाली OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इसे 'भयानक प्रोडक्ट' बताया, गिनाईं कमियां
इंटरनेट की दुनिया में ChatGPT चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी खासियत के साथ ही जानकार लोग इसकी कमियों के बारे में भी बात कर रहे हैं। अब इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI के को-फाउंडर और CEO सैम ऑल्टमैन ने इसकी कमियों के बारे में बात की है। ऑल्टमैन ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में इसे "भयानक प्रोडक्ट" कहा और माना कि उनकी कंपनी के AI चैटबॉट ChatGPT में कई समस्याएं हैं।
कभी काम करती है और कभी बंद हो जाती है वेबसाइट- ऑल्टमैन
ऑल्टमैन ने एक टेक पॉडकास्ट में इसकी कमियों के बारे में बात करते हुए कहा कि लोग वास्तव में ऐसी वेबसाइट पर जा रहे हैं, जो कभी-कभी काम करती है और कभी-कभी बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि लोग इस पर अपने सवाल टाइप करते हैं और तब तक प्रयास करते हैं जब तक सटीक जवाब नहीं पाते और इससे मिले उत्तर को कॉपी करके अपने अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं।
कमियों के चलते ChatGPT लॉन्च करना ही था अंतिम उपाय- को-फाउंडर
OpenAI के एक अन्य को-फाउंडर ग्रेग ब्रोकमैन ने हाल ही में कहा था कि बीटा टेस्टर्स में आंतरिक कमियों के चलते ChatGPT को इसकी मौजूदा स्थिति में लॉन्च करना ही कंपनी के लिए अंतिम उपाय था। इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि नवंबर, 2022 में जब इसे लॉन्च किया गया तब से अभी तक इसमें 2021 से पहले तक की ही जानकारियों का डाटा है। OpenAI ने यह जानकारी इसकी लॉन्चिंग के वक्त ही दे दी थी।
कई कमियों के बाद भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं- CEO
आल्टमैन ने कहा, "ChatGPT की AI टेक्नोलॉजी निश्चित रूप से कूल है। लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इससे हमें खुशी मिलती है। इसे कोई बहुत अच्छी तरह से तैयार प्रोडक्ट नहीं कहेगा, लेकिन लोग इस टेक्नोलॉजी के साथ काम करने को तैयार हैं।" बता दें, ChatGPT के लॉन्च के एक हफ्ते बाद ही इसके यूजर्स की संख्या 10 लाख पार कर गई थी। इंस्टाग्राम और टिकटॉक को इतने यूजर्स पाने में कई महीने लग गए थे।
दुनिया बदल देगी ChatGPT- बिल गेट्स
ChatGPT ने शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रभाव डाला है। यह निबंध लिखने से लेकर परीक्षा के प्रश्न तक हल करने में सक्षम है। देश-विदेश के कुछ विश्वविद्यालयों में तो इसके इस्तेमाल पर रोक लगानी पड़ी। प्रोफेसरों के लिए ये पता करना मुश्किल हो रहा था कि स्टूडेंट्स ने काम खुद से किया है या ChatGPT की मदद ली है। गौरतलब है कि ChatGPT हर तरह के एप्लिकेशन, कवर लेटर, कोड लिखने, आर्टिकल, कहानी, कविता लिखने में सक्षम है।
ChatGPT को लेकर बिल गेट्स और नोआम चोम्स्की की राय
इसकी ताकत और लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि कुछ दिन पहले ही बिल गेट्स ने इसके बारे में कहा कि ChatGPT की टेक्नोलॉजी दुनिया को बदल देगी। हालांकि, अमेरिकी दार्शनिक और भाषाविद् नोआम चोम्स्की ने OpenAI के ChatGPT को सीखने से बचने का एक तरीका कहा है। उन्होंने कहा कि सीखने से बचने के लिए छात्र सहज रूप से ChatGPT जैसी उच्च तकनीक का उपयोग कर रहे हैं।
क्या है ChatGPT?
ChatGPT का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर है। यह OpenAI द्वारा तैयार किया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस एक प्रकार का चैटबॉट है। यह इनपुट के आधार पर सरल शब्दों में या कहें कि इंसानी भाषा में जवाब देता है। आपके इनपुट के आधार पर यह निबंध, कविता और कहानी लिखने में सक्षम है। हालांकि, यह अभी सिर्फ उतना ही जवाब दे सकता है, जितना इसके अंदर डाटा फीड है या जिस डाटा पर इसे प्रशिक्षित किया गया है।