ऐपल iOS 18 के साथ आईफोन में दे सकती है ये AI फीचर्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को टेक्नोलॉजी के साथ ही विभिन्न उद्योगों में भी काफी तेजी से अपनाया जा रहा है। हालांकि, आईफोन बनाने वाली दिग्गज टेक कंपनी ऐपल इस मामले में पीछे दिख रही है। गूगल जैसी कंपनियों ने AI टेक्नोलॉजी को बड़े पैमाने पर अपने स्मार्टफोन में शामिल किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब ऐपल iOS 18 में जनरेटिव AI ला सकती है। जान लेते हैं कि ऐपल द्वारा AI आधारित कौन-से फीचर दिए जाने की संभावना है।
ऐपल के AI प्रयासों का नेतृत्व करेंगे ये सीनियर कर्मचारी
ऐपल से जुड़ी जानकारी देने वाले मार्क गुरमन ने बताया कि ऐपल iOS 18 से अपने स्मार्टफोन में जनरेटिव AI लाने की योजना बना रही है। यह आईफोन के लिए उसका अगला बड़ा OS अपडेट होगा। कंपनी के AI प्रयासों का नेतृत्व इसके 2 सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट (VP) जॉन जियानंद्रिया और क्रेग फेडेरिघी द्वारा किया जा रहा है। ऐपल के सर्विसेज विभाग के प्रमुख एडी क्यू भी कंपनी की AI योजनाओं में शामिल हैं।
सिरी और मैसेज जनरेटिव AI से करेंगे ये काम
जियानंद्रिया की टीम एक AI सिस्टम विकसित करने और इसे लागू करने के लिए सिरी के उपयोग पर काम कर रही है। फ्रेडेरिघी की टीम iOS 18 में जनरेटिव AI फीचर को लागू करने का प्रयास कर रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जनरेटिव AI के प्रयास iOS के कई फीचर्स को बढ़ा सकते हैं। जनरेटिव AI से सिरी और मैसेज वाक्यों को खुद से पूरा कर सकेंगे और ये सवालों को भी भर सकते हैं।
अजाक्स नाम के AI मॉडल पर काम कर रही है ऐपल
AI में इनोवेशन से जुड़े प्रयासों के तहत ऐपल कथित तौर पर इस वर्ष लगभग 8,000 करोड़ रुपये खर्च करना चाहती है। गुरमन ने जुलाई में दावा किया था कि ऐपल अपने AI मॉडल पर काम कर रही है। इसके बड़े भाषा मॉडल (LLM) को अजाक्स नाम दिया गया है। अजाक्स ChatGPT जैसी ऐप है और कुछ कर्मचारी इसे ऐपलGPT कह रहे हैं। ऐपल के LLM प्रोजोक्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, मशीन लर्निंग और क्लाउड इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न विभाग शामिल हैं।
अभी फाल डिटेक्शन और क्रैश डिटेक्शन में AI का इस्तेमाल कर रही है कंपनी
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पहले से ही ChatGPT की तरह एक आंतरिक सर्विस विकसित की है। यह सर्विस कर्मचारियों को नए फीचर्स का परीक्षण करने, टेक्स्ट का सारांश तैयार करने और सीखे गए डाटा के आधार पर सवालों का जवाब देने में मदद करती है। कंपनी अभी ऐपल डिवाइसों में आने वाले फाल डिटेक्शन और क्रैश डिटेक्शन फीचर में AI का इस्तेमाल कर रही है। आने वाले समय से इसका इस्तेमाल कई अन्य फीचर्स में देखने को मिलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
गुरमन के मुताबिक, पिछले हफ्ते पेश किए जाने वाले ऐपल के आईपैड की घोषणा अब मार्च, 2024 में की जाएगी। चर्चा थी कि ऐपल 3 नए आईपैड पेश करेगी, लेकिन कंपनी ने सिर्फ टाइप C चार्जिंग वाली एक पेंसिल ही जारी की। ऐपल आईपैड की एक नई सीरीज पर काम कर रही है, जिसमें M2 चिप वाला आईपैड एयर, A15 बायोनिक चिप वाला आईपैड मिनी और एंट्री-लेवल आईपैड शामिल है।