
ChatGPT प्लस यूजर्स को मिला तस्वीर अपलोड करने और फाइल एनालिसिस करने का फीचर
क्या है खबर?
OpenAI ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT प्लस यूजर्स के लिए इसके बीटा में नए उपयोगी फीचर्स जोड़े हैं।
एक्स पर एक ChatGPT प्लस सब्सक्राइबर ने पोस्ट किया कि नए अपडेट के साथ आप एक तस्वीर अपलोड कर सकते हैं और इसे संशोधित करने के लिए कह सकते हैं।
सब्सक्राइबर के मुताबिक, यह सब काम सिर्फ 1 प्रॉम्प्ट के जरिए 30 सेकेंड में संभव है।
आइए जान लेते हैं नए फीचर्स के बारे में।
रिपोर्ट
PDF और अन्य डॉक्यूमेंट्स से चैट कर सकता है नया मॉडल
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को GPT-4 ड्रॉपडाउन से ब्राउज विद बिंग जैसे मोड का चयन नहीं करना होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, चैटबॉट केवल टेक्स्ट फाइलों तक ही सीमित नहीं है।
थ्रेड्स पर एक अन्य ChatGPT प्लस सदस्य ने पोस्ट किया कि GPT का यह फुल मॉडल वर्जन सीधे PDF से चैट कर सकता है और यूजर्स भी डाटा फाइल्स और अन्य तरह के डॉक्यूमेंट से चैट कर सकते हैं।
ब्राउजर
यूजर्स को नहीं है मॉडल का चयन करने की जरूरत
यूजर्स ने कहा कि अब किसी मॉडल का चयन करने की जरूरत नहीं है। यह ऑटोमैटिक रूप से एक वेब ब्राउजर चुनने, पायथन कोड चलाने या इमेज जनरेट करने के लिए DALL-E का इस्तेमाल करने का विकल्प चुनता है।
नया अपडेट मल्टीमॉडल सपोर्ट प्रदान करता है।
ChatGPT प्लस लगभग 1,600 रुपये प्रति माह पर उपलब्ध है।
प्लस यूजर्स को तेज प्रतिक्रिया और नए अपडेट और फीचर्स का एक्सेस सबसे पहले मिलता है।
इंटरनेट
प्लस और एंटरप्राइज सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है ब्राउज विद बिंग फीचर
OpenAI ने कुछ दिन पहले ही ChatGPT में इंटरनेट ब्राउजिंग फीचर जोड़ा है। इससे ChatGPT 'ब्राउज विद बिंग' फीचर का उपयोग करके रियल टाइम में इंटरनेट ब्राउज करने में सक्षम हुआ।
इसे पहली बार मार्च में पेश किया गया था, लेकिन कॉपीराइट और सब्सक्रिप्शन वाले कंटेंट दिखाने से जुड़ी खामी के कारण इसे वापस ले लिया गया था।
ब्राउज विद बिंग अब बीटा से बाहर है और आधिकारिक तौर पर सभी प्लस और एंटरप्राइज सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है।
टेक्स्ट
ChatGPT में इंटीग्रेट हुआ DALL-E 3
कंपनी ने DALL-E 3 को भी ChatGPT में इंटीग्रेट किया है, जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट को बेहतर बनाता है।
अब यूजर्स को तस्वीर बनाने के लिए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। इससे सुनिश्चित होता है कि यह प्रॉम्प्ट के आधार पर सटीक तस्वीरें जनरेट करने में सक्षम है।
यूजर्स ChtGPT के GPT-4 टैब के जरिए DALL-E 3 बीटा को सेलेक्ट करके वेब और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म पर DALL-E 3 बीटा को इस्तेमाल कर सकते हैं।