नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास LWB से वैश्विक स्तर पर उठा पर्दा, इन खास फीचर्स से है लैस
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने अपनी E-क्लास के लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) वर्जन से पर्दा उठा दिया है। इसे चीन में E-क्लास L नाम से प्रदर्शित किया है और इसे V214 के नाम से भी जाना जाता है। यह मानक मॉडल की तुलना में लंबाई और चौड़ाई में बड़ी होने के साथ आरामदायक बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नई तकनीक से लैस है। यह लेटेस्ट कार अगले साल दूसरी छमाही के दौरान भारत में दस्तक दे सकती है।
इन प्रीमियम फीचर्स से लैस है यह लग्जरी कार
नई E-क्लास LWB को कंपनी के MRA आर्किटेक्चर के अपडेटेड वर्जन पर तैयार किया गया है, जिसका स्पोर्ट्स डिजाइन EQ रेंज से प्रेरित है। लग्जरी कार में स्पोर्टियर 5-स्पोक अलॉय व्हील के अलावा, 3-पॉइंट स्टार को नई ग्रिल में स्थित किया गया है। साथ ही नया फ्रंट बंपर, क्वाड हेडलाइट्स और 3D थ्री-पॉइंटेड स्टार से सजी LED टेललाइट्स दी गई हैं। केबिन में मानक मॉडल की तरह MBUX सुपरस्क्रीन और डैशबोर्ड के टॉप पर एक 'सेल्फी' कैमरा दिया गया है।
भारत में मिल सकता है कई पावरट्रेन का विकल्प
E-क्लास LWB को चीन में 6-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा है, लेकिन भारत 4-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ E350 d वेरिएंट और 6-सिलेंडर डीजल इंजन जारी रह सकता है। गाड़ी में एयर सस्पेंशन के साथ पिछली सीट के यात्रियों के लिए अधिक लेगरूम, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल लेग रेस्ट, हेडरेस्ट में नेक हीटिंग फंक्शन, बड़े सेंटर आर्मरेस्ट में एक वायरलेस चार्जिंग पैड भी दिया है। भारत में इसे 1 कराेड़ रुपये के आस-पास कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।