Page Loader
OpenAI ने पेश किया नया जनरेटिव टेक्स्ट फीचर, AI मॉडल के इस्तेमाल की कीमत भी घटाई
OpenAI ने अपने जनरेटिव AI मॉडल को अपग्रेड किया (तस्वीर: अनस्प्लैश)

OpenAI ने पेश किया नया जनरेटिव टेक्स्ट फीचर, AI मॉडल के इस्तेमाल की कीमत भी घटाई

लेखन रजनीश
Jun 14, 2023
01:52 pm

क्या है खबर?

जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में मुकाबला बढ़ता जा रहा है। इस क्षेत्र में नई कंपनियों के आने के साथ ही पुराने वाले भी अपने टेक्स्ट जनरेटिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल को अपग्रेड करते जा रहे हैं। अब AI स्टार्टअप OpenAI अपने टेक्स्ट जनरेटिंग मॉडल की कीमत कम करते हुए उसे अपग्रेड कर रही है। OpenAI ने GPT-3.5 टर्बो और GPT-4 के नए वर्जन को जारी करने की घोषणा की है। इसमें फंक्शन कॉलिंग नाम की क्षमता दी गई है।

मॉडल

फंक्शन कॉलिंग फीचर का काम

OpenAI ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि फंक्शन कॉलिंग फीचर डेवलपर्स को GPT-3.5 टर्बो और GPT-4 के लिए प्रोग्रामिंग फंक्शन का वर्णन करने की अनुमति देता है और ये मॉडल प्रोग्रामिंग फंक्शन के लिए कोड बनाता है। उदाहरण के लिए फंक्शन कॉलिंग बाहरी टूल के जरिए कॉल करके प्रश्नों का उत्तर देने वाला चैटबॉट बनाने में मदद कर सकता है। ये फंक्शन नेचुरल लैंग्वेज को डाटाबेस प्रश्नों में कन्वर्ट करता है और टेक्स्ट से डाटा निकालता है।

क्षमता

GPT-3.5 टर्बो को मिली ये नई क्षमता

OpenAI ने विस्तारित कांटेक्स्ट क्षमता के साथ GPT-3.5 टर्बो को पेश किया है। छोटे कांटेक्स्ट विंडो वाले मॉडल कंटेंट को भूल जाते हैं, जिससे वे विषय से भटक जाते हैं। नया GPT-3.5 टर्बो दोगुनी कीमत पर चार गुना अधिक यानी लगभग 16,000 टोकन वाले कांटेक्स्ट में सक्षम है। इसकी कीमत 0.25 पैसा प्रति 1,000 टोकन इनपुट है और लगभग 0.33 पैसा प्रति 1,000 आउटपुट टोकन है। आमतौर पर एक टोकन लगभग 4 अंग्रेजी कैरेक्टर्स का बना होता है।

परीक्षण

25 प्रतिशत तक कम हुई कीमत

OpenAI का कहना है कि वह GPT-3.5 टर्बो के ओरिजनल मॉडल (विस्तारित कांटेक्स्ट विंडो की नहीं) की कीमत 25 प्रतिशत तक कम कर रही है। डेवलपर्स अब 0.12 पैसे प्रति 1,000 इनपुट टोकन और 0.16 पैसे प्रति 1,000 आउटपुट टोकन की कीमत पर मॉडल का उपयोग कर सकते हैं। ये लगभग 82 रुपये प्रति 700 पेज पड़ेगा। OpenAI सीमित रिलीज के साथ 32,000 टोकन कांटेक्स्ट विंडो वाले GPT-4 के एक वर्जन का परीक्षण कर रही है।

कीमत

टेक्स्ट एंबेडिंग मॉडल की भी कीमत घटाई

OpenAI के सबसे अधिक लोकप्रिय टेक्स्ट एंबेडिंग मॉडल में से एक टेक्स्ट एंबेडिंग ada-002 की कीमत भी कम की जा रही है। इसकी कीमत इसके पुराने मूल्य के हिसाब से लगभग 75 प्रतिशत कम की गई है। OpenAI ने संकेत दिया है कि ये मौजूदा मॉडलों में सिर्फ अपडेट है। हाल ही में एक सम्मेलन में OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने पुष्टि की है कि कंपनी GPT-4 के आगे के मॉडल को प्रशिक्षित नहीं कर रही है।