माइक्रोसॉफ्ट के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर, बाजार पूंजीकरण 212 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के शेयर गुरुवार को एक नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। माइक्रोसॉफ्ट को ChatGPT निर्माता कंपनी OpenAI में अपने भारी निवेश के कारण सॉफ्टवेयर उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक को अपनाने में अग्रणी के रूप में देखा जाता है। AI को लेकर बाजार में भी अच्छी उम्मीदें हैं, यही कारण है कि टेक दिग्गज कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) अब 2.59 लाख करोड़ डॉलर (लगभग 212 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गया।
ऐपल और एनवीडिया के शेयर में भी उछाल
माइक्रोसॉफ्ट के शेयर गुरुवार के कारोबारी सत्र में 3.2 प्रतिशत बढ़कर 348.10 डॉलर (लगभग 24,498 रुपये) प्रति शेयर पर बंद हुए। इस साल माइक्रोसॉफ्ट के स्टॉक में 45 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई है। माइक्रोसॉफ्ट के साथ-साथ ऐपल के शेयरों ने भी गुरुवार को 186.01 डॉलर (लगभग 15,231 रुपये) के रिकॉर्ड उच्च स्तर को हासिल किया। इसके अतिरिक्त, ग्राफिक्स चिपमेकर एनवीडिया के शेयरों ने 432.89 डॉलर (लगभग 35,457 रुपये) का एक नया रिकॉर्ड बनाया।