Page Loader
AI सॉफ्टवेयर के लिए ऐप स्टोर लॉन्च करने की योजना बना रही OpenAI
सैकड़ों कंपनियों ने अपने काम को स्वचालित करने के लिए ChatGPT को अपनाया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

AI सॉफ्टवेयर के लिए ऐप स्टोर लॉन्च करने की योजना बना रही OpenAI

Jun 21, 2023
09:52 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI डेवलपर्स को AI मॉडल को बेचने की अनुमति देने के लिए एक नए बाजार का निर्माण करना चाहती है। इसके लिए AI दिग्गज कंपनी AI सॉफ्टवेयर के लिए एक अगल ऐप स्टोर लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने पिछले महीने लंदन में डेवलपर्स के साथ बैठक के दौरान संभावित योजनाओं का खुलासा किया था।

 टक्कर

अन्य कंपनियों को मिलेगी टक्कर

OpenAI का भविष्य में आने वाला ऐप स्टोर माइक्रोसॉफ्ट सहित कंपनी के कुछ अन्य तकनीकी भागीदारों द्वारा चलाए जा रहे ऐप स्टोर के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है। यह OpenAl की तकनीक को व्यापक स्तर पर ग्राहकों तक पहुंचने में भी मदद कर सकता है। बता दें, पिछले साल के रिलीज के बाद से सैकड़ों कंपनियों ने अपने काम को स्वचालित करने और रफ्तार बढ़ाने के लिए ChatGPT और कुछ अन्य AI चैटबॉट्स को अपनाया है।