Page Loader
फेसबुक पर AI की मदद से लिख सकेंगे पोस्ट, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम
फेसबुक 'राइट विद AI' फीचर पर काम कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

फेसबुक पर AI की मदद से लिख सकेंगे पोस्ट, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम

Oct 26, 2023
03:47 pm

क्या है खबर?

मेटा अपने फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर लगातार नए-नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है। टिपस्टर एलेसेंड्रो पलाजी के अनुसार, फेसबुक अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए इन दिनों एक नए AI फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स प्लेटफॉर्म पर कोई पोस्ट लिख सकेंगे। इस फीचर का नाम 'राइट विद AI' है, जो फेसबुक पर पोस्ट लिखते समय यूजर्स की मदद करेगा।

उपयोग

कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?

इस फीचर का उपयोग यूजर्स फेसबुक पोस्ट लिखने के दौरान ही कर सकेंगे। पोस्ट लिखते समय यूजर्स को अब 'हेल्प मी टू राइट' लिखा एक विकल्प नजर आएगा, जिस पर क्लिक करते ही एक प्रांप्ट बॉक्स खुल जाएगा। आप जैसा पोस्ट लिखना चाहते हैं उस बारे में अपने विचार लिखकर जैसे ही सबमिट करेंगे, AI फीचर आपके लिए पूरा पोस्ट लिख देगा। इस पोस्ट में आप अपने सुविधा अनुसार बदलाव कर सकते हैं और पोस्ट कर सकते हैं।

खासियत

इस फीचर की खासियत

आगामी AI फीचर की मदद से यूजर्स किसी पूरे पोस्ट को लिखने के साथ-साथ अपने किसी पोस्ट के ग्रामर को भी ठीक कर सकेंगे। इसके साथ ही वह अपने किसी बड़े पोस्ट को छोटा कर सकेंगे या कोई प्रोफेशनल पोस्ट भी लिख सकेंगे। कंपनी इस फीचर को कब तक लॉन्च करेगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। संभावना है कि यह फीचर केवल मेटा वेरीफाइड सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा।