#NewsBytesExplainer: भारत में वांछित शाहिद से लेकर निज्जर तक इन आतंकियों की विदेश में हुई हत्याएं
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा के पूर्व कमांडर अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिछले महीने यहां सियालकोट में 2016 पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर शाहिद लतीफ की भी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस साल विदेशों में कई आतंकियों की हत्याएं हुई हैं, जिन्होंने भारत में आतंकी हमलों की साजिशें रची थीं। आइए इनमें से कुछ हत्याओं पर एक नजर डालते हैं।
अकरम खान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को पाकिस्तान में पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में लश्कर के आतंकी अकरम खान की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह 2018 से 2020 तक लश्कर में भर्तियों का काम देखता था और आतंकियों को ट्रेनिंग देता था। पिछले 2 सालों में उसने कई चरणों में कश्मीर घाटी में आतंकी घुसपैठ कराने का काम किया था। वह लंबे समय से भारत विरोधी कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।
शाहिद लतीफ
जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के प्रमुख सहयोगी 53 वर्षीय शाहिद लतीफ और उसके भाई की इस साल अक्टूबर में पाकिस्तान के सियालकोट जिले की एक मस्जिद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्थानीय पुलिस का कहना था कि लतीफ को जानबूझकर निशाना बनाया गया था। लतीफ 2016 में पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना बेस पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था, जिसमें 7 भारतीय वायुसैनिक मारे गए थे। लतीफ पर अज्ञात बाइक सवारों ने हमला किया था।
रियाज अहमद
इससे पहले सिंतबर में लश्कर ए तैयबा के शीर्ष कमांडर रियाज अहमद उर्फ अबू कासिम की पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के रावलकोट में अल-कुदुस मस्जिद में नमाज के दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह जनवरी, 2023 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था। इस हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन लोग घायल हो गए थे।
मौलाना जियाउर्रहमान
सितंबर में पाकिस्तान के कराची में मौलाना जियाउर्रहमान की बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसे हमलावरों ने गुलिस्तान-ए-जौहर में निशाना बनाया था। जियाउर्रहमान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेटिव था, लेकिन वह जामिया अबू बकर नाम के एक मदरसे में मौलवी का काम कर था, जो उसकी आतंकवादी गतिविधियों के लिए एक मुखौटा था। वह उन युवाओं की आतंकी संगठनों से जुड़ने में मदद करता था, जो भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते थे।
हरदीप सिंह निज्जर
इस साल जून में कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। निज्जर भारत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) प्रमुख था। वह अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से भी जुड़ा था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का हाथ होने का आरोप लगाया है। इन आरोपों के बाद से भारत और कनाडा के संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।
परमजीत सिंह पंजवार
मई में खालिस्तानी आतंकवादी और खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार की पाकिस्तान के लाहौर में 2 अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पंजवार पर भारत में खालिस्तान उग्रवाद को बढ़ावा देने के साथ-साथ नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी करने समेत कई अन्य संगीन आरोप थे। जुलाई, 2020 में भारत सरकार ने उसे गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत एक आतंकवादी के रूप में नामित किया था।
मिस्त्री जहूर इब्राहिम
मार्च में पाकिस्तान के कराची में भारत में वांछित आतंकी मिस्त्री जहूर इब्राहिम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह अपनी पहचान छिपाकर कराची में एक फर्नीचर स्टोर चला रहा था। 24 दिसंबर, 1999 को इब्राहिम ने अन्य आतंकियों के साथ मिलकर में इंडिडन एयरलाइंस के IC-814 को हाईजैक कर लिया था। ये विमान काठमांडू से नई दिल्ली के लिए निकाला था। इब्राहिम ने विमान में सवार एक भारतीय यात्री को चाकू मार दिया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद जून, 2021 में लाहौर में अपने घर के पास एक अज्ञात बम विस्फोट से बचने में कामयाब रहा था। इससे पहले 2019 में भी वह एक बम विफोस्ट में बाल-बाल बच गया था। दूसरी ओर भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंट और जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर 2019 में भारतीय सेना की बालाकोट में आतंकी संगठन के शिविरों पर की गई एयर स्ट्राइक में बच निकला। इस हमले के बाद से वह भूमिगत है।