Page Loader
नासा का NEO सर्वेयर स्पेस टेलीस्कोप ढूंढ निकलेगा छुपे एस्ट्रोयड्स, जानें क्यों है खास
NEO सर्वेयर पृथ्वी और सूर्य के बीच L1 लैग्रेंज क्षेत्र में स्थित होगा (तस्वीर: नासा)

नासा का NEO सर्वेयर स्पेस टेलीस्कोप ढूंढ निकलेगा छुपे एस्ट्रोयड्स, जानें क्यों है खास

Jan 05, 2023
09:45 pm

क्या है खबर?

नासा आकाशगंगा में मौजूद एस्ट्रोयड्स और धूमकेतुओं की खोज करने के लिए एक नए स्पेस टेलीस्कोप को विकसित कर रहा है जिसे नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट (NEO) सर्वेयर नाम से जाना जाएगा। NEO सर्वेयर स्पेस टेलीस्कोप को साल 2028 में लॉन्च किया जा सकता है और इसे 90 प्रतिशत एस्ट्रोयड्स की खोज के लिए डिजाइन किया गया है। इसके जरिये पृथ्वी की कक्षा के 4.8 करोड़ किलोमीटर के दायरे में आने वाले 460 फीट या उससे बड़े एस्ट्रोयड को खोजा जा सकेगा।

जानकारी

NEO सर्वेयर है समय की मांग

कोई भी एस्ट्रोयड पृथ्वी से ना टकराये, इस संभावित दुर्घटना से बचने के लिए सबसे पहले एस्ट्रोयड को ढूंढना होगा। NEO सर्वेयर को इसी उद्देश्य के लिए डिजाइन किया गया है क्योंकि यह उन खगोलीय पिंडों का पता लगाने में सक्षम होगा जिन्हें खोजना मुश्किल है, जिसमें अंधेरे वाले एस्ट्रोयड और धूमकेतु शामिल हैं जो प्रकाश को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं। NEO सर्वेयर ने तकनीकी समीक्षा पास कर ली है और अब अपने अंतिम डिजाइन और निर्माण चरण में है।