जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के जरिए सामने आई बृहस्पति ग्रह की फोटो, उपग्रह यूरोपा भी दिखा
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA अपने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की सफलता से उत्साहित है और इसके जरिए सामने आ रहीं तस्वीरें शेयर कर रही है। अब NASA की ओर से बृहस्पति या जूपिटर ग्रह की तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें इसका चांद (उपग्रह) यूरोपा भी दिख रहा है। इससे पहले जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष के दूसरे छोर की कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें ढेरों तारे और सुदूर मौजूद खगोलीय पिंड नजर आ रहे थे।
NASA ने शेयर की शानदार तस्वीर
बीते गुरुवार को अंतरिक्ष एजेंसी की ओर से जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से कैप्चर की गई बृहस्पति ग्रह और इसके उपग्रह यूरोपा की एक फोटो शेयर की गई है। तस्वीर में सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह पर एक बड़ा लाल निशान दिख रहा है और बाकी हिस्से पर यहां 400 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के चलते एक पैटर्न देखा जा सकता है। बृहस्पति के दाईं ओर इसका उपग्रह यूरोपा चमकता नजर आ रहा है।
ऐसी तस्वीर कैप्चर कर पाना बड़ी उपलब्धि
NASA की आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किए गए एक ब्लॉग में वैज्ञानिक ब्रायन होलर ने बताया, "इससे पहले रिलीज की गईं डीप फील्ड इमेजेस के साथ मिलाकर देखें तो बृहस्पति की यह तस्वीर दिखाती है कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की क्षमता क्या है और यह बड़ी उपलब्धि है।" उन्होंने कहा, "सबसे दूर मौजूद आकाशगंगाओं से लेकर हमारे नजदीक मौजूद ग्रहों और उपग्रहों तक सभी इस टेलीस्कोप की पहुंच में हैं।"
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से ढेरों उम्मीदें
गॉडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में वेब डेप्यूटी प्रोजेक्ट साइंटिस्ट फॉर प्लैनेटरी साइंस स्टेफनी मिलाम ने कहा, "मैं विश्वास नहीं कर पा रही थी कि हमने सबकुछ इतना साफ देखा और यह कितना चमकीला था।" उन्होंने कहा, "यह बेहद उत्साहित करने वाला है कि इस क्षमता और मौके के साथ हम सौर मंडल में मौजूद खगोलीय पिंडों को किस तरह ऑब्जर्व कर सकते हैं। अंतरिक्ष में रिसर्च और ऑब्जर्वेशन का काम इससे बेहद आसान हो जाएगा।"
उम्मीद से कहीं बेहतर है तस्वीरों की क्वॉलिटी
वेब टेलीस्कोप वैज्ञानिक नील रोलैंड्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि स्पेस टेलीस्कोप से भेजी गईं तस्वीरें और डाटा की क्वॉलिटी उम्मीद से कहीं बेहतर है। उन्होंने कहा, "वेब टेलीस्कोप से मिली उम्मीद से बेहतर इमेज क्वॉलिटी के लिए हमने गाइडर्स को जानबूझकर डिफोकस रखा, जिससे वे परफॉर्मेंस से जुड़ी जरूरतों को पूरा कर सके। हाल ही में जब यह इमेज ली गई तो मैं इसकी क्वॉलिटी देखकर हैरान रह गया।"
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के बारे में जानें
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप इंसानी इतिहास में बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा टेलीस्कोप है। इसके आकार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें लगाई गई डायमंड-शेप की सनशील्ड का साइज एक टेनिस कोर्ट जितना है। साथ ही इसमें 21.3 फीट का प्राइमरी मिरर दिया गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बता दें, इसपर करीब 25 लाख रुपये कीमत वाले 48 ग्राम सोने की परत चढ़ाई गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की क्षमता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यह 0.05 इंच मोटे और 0.75 इंच व्यास वाले सिक्के को 64 किलोमीटर दूर से देख सकता है। टेलीस्कोप करीब 550 किलोमीटर दूर से एक फुटबॉल देखने में सक्षम है।