चीन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला मीथेन-ईंधन रॉकेट, लक्ष्य तक पहुंचने में हुआ असफल
चीन की स्पेस कंपनी लैंडस्पेस द्वारा विकसित दुनिया का पहला मीथेन-ईंधन से चलने वाला रॉकेट जुक-2 प्रक्षेपण के दौरान अपने लक्ष्य तक पहुंचने में असफल रहा। मीथेन-ईंधन से चलने वाले इस रॉकेट को जियुक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से 14 दिसम्बर को लॉन्च किया गया था। Space.com के अनुसार, जुक-2 प्रक्षेपण के दौरान पहले चरण में सफल रहा, लेकिन दूसरे चरण में रॉकेट को समस्या का सामना करना पड़ा जिससे वह लक्षित कक्षा में नहीं पहुंच सका।
स्पेस-X को मात देना चाहती है कंपनी
लैंडस्पेस को एलन मस्क के स्पेस-X के समान बताया जाता है। जुक-2 का सफल प्रक्षेपण कर कंपनी मस्क की कंपनी के मीथेन-ईंधन वाले रॉकेट को मात देना चाहती है। अब देखना होगा कि यह विफलता नए लॉन्च प्रयास को प्रभावित करेगी या नहीं। बता दें, जुक-2 रॉकेट एक गैस जनरेटर इंजन द्वारा संचालित है। रॉकेट का व्यास 11 फीट और लंबाई 162.6 फीट है। इसका टेक-ऑफ द्रव्यमान 219 टन है और यह 268 टन तक फोर्स पैदा करता है।