Page Loader
हेडफोन्स-इयरबड्स के लिए एंड्रॉयड 13 में आ रहा है ब्लूटूथ LE ऑडियो, जानें इसका मतलब
ब्लूटूथ LE फीचर सेट बेहतर करने के मकसद से एंड्रॉयड 13 में आएगा।

हेडफोन्स-इयरबड्स के लिए एंड्रॉयड 13 में आ रहा है ब्लूटूथ LE ऑडियो, जानें इसका मतलब

Jul 17, 2022
01:05 pm

क्या है खबर?

ब्लूटूथ लो एनर्जी (LE) टेक्नोलॉजी पिछले कई साल से मौजूद है और इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट होने वाले वायरलेस डिवाइसेज का हिस्सा बनाया गया है। अब यही टेक्नोलॉजी कस्टमाइज कर वायरलेस हेडफोन्स या फिर ट्रूली वायरलेस (TWS) इयरबड्स के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। ये डिवाइसेज ब्लूटूथ LE को सपोर्ट तो करते हैं, लेकिन उनके फीचर्स में सुधार की गुंजाइश है। एंड्रॉयड 13 के साथ ब्लूटूथ LE फीचर सेट बेहतर करने के मकसद से इन डिवाइसेज का हिस्सा बनेगा।

बदलाव

एंड्रॉयड 13 में मिलेगा ब्लूटूथ LE का पूरा फायदा

ब्लूटूथ लो एनर्जी (LE) सपोर्ट के बावजूद डिवाइसेज इससे जुड़े सभी फीचर्स ऑडियो डिवाइसेज में नहीं दे पा रहे थे। इस टेक्नोलॉजी के साथ यूजर्स के लिए फीचर सेट बेहतर हो सकता है। आपको बता दें, ब्लूटूथ LE ऑडियो मौजूदा LE स्टैंडर्ड्स से अलग होता है और इससे अच्छी कनेक्टिविटी की उम्मीद की जाती है। आइए समझते हैं कि यह टेक्नोलॉजी क्या है और एंड्रॉयड यूजर्स को इसका फायदा कैसे मिलेगा।

टेक्नोलॉजी

क्या है ब्लूटूथ LE ऑडियो?

ब्लूटूथ LE ऑडियो एक स्टैंडर्ड है, जिसके साथ यूजर्स की जरूरत और सुविधा के हिसाब से नए सुधार किए जा सकते हैं। पिछले कुछ साल में ऑडियो डिवाइसेज में ढेरों सुधार किए गए हैं और अलग-अलग प्राइस रेंज में वायरलेस हेडफोन्स, इयरफोन्स और इयरबड्स खरीदे जा सकते हैं। ब्लूटूथ LE ऑडियो को साल 2020 में डिवाइसेज का हिस्सा बनाया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब एंड्रॉयड 13 के साथ इस स्टैंडर्ड का फायदा वायरलेस ऑडियो डिवाइसेज को दिया जाएगा।

अंतर

ब्लूटूथ LE से अलग कैसे है ब्लूटूथ LE ऑडियो?

ब्लूटूथ LE ऑडियो के साथ ऑडियो डिवाइसेज को केंद्र में रखते हुए उनकी बैटरी परफॉर्मेंस बेहतर की जाएगी, साथ ही नए ऑडियो कोडेक्स वायरलेसली हाई-क्वॉलिटी ऑडियो आउटपुट दे सकेंगे। वायरलेस डिवाइसेज के छोटा होने के चलते उनमें बड़ी बैटरी नहीं दी जा सकती और ब्लूटूथ LE ऑडियो के साथ यह समस्या खत्म हो जाएगी। वहीं, सामान्य ब्लूटूथ LE स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड जैसे छोटे वायरलेस डिवाइसेज के साथ काम आती है।

फायदा

ब्लूटूथ LE ऑडियो के साथ यूजर्स को क्या फायदा होगा?

सबसे पहले तो इसके लागू होने के बाद ऑडियो डिवाइसेज से लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी। नए स्टैंडर्ड से जुड़ा सबसे मजेदार पहलू ऑराकास्ट नाम का फीचर है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से एक स्मार्टफोन में प्ले किया गया म्यूजिक कई यूजर्स के लिए प्ले किया जा सकता है। यानी कि आप एक से ज्यादा इयरबड्स या हेडफोन्स में म्यूजिक प्ले कर पाएंगे और अपने दोस्तों के साथ म्यूजिक शेयर कर सकेंगे।

तरीका

आप कैसे आजमा सकते हैं ब्लूटूथ LE ऑडियो?

एंड्रॉयड 13 बीटा वर्जन्स में ब्लूटूथ LE ऑडियो का सपोर्ट मिल रहा है और इसे साल के आखिर में रिलीज होने वाले फाइनल वर्जन का हिस्सा भी बनाया जाएगा। हालांकि, जरूरी नहीं है कि एंड्रॉयड 13 पर अपग्रेड करने वाले मौजूदा स्मार्टफोन्स ब्लूटूथ LE ऑडियो का पूरा इस्तेमाल कर पाएं। ऐसे में ब्लूटूथ LE ऑडियो का पूरा फायदा उन डिवाइसेज को मिलेगा, जो आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 के साथ आएंगे।