नासा ने लॉन्च की SWOT सैटेलाइट, पृथ्वी पर मौजूद पानी की मिलेगी सभी जानकारियां
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पृथ्वी पर महासागरों, नदियों, झीलों और तटीय क्षेत्रों समेत कई अन्य जल प्रणालियों के बारे में पता लगाने के लिए आज सर्फेस वॉटर एंड ओसियन टोपोग्राफी (SWOT) सैटेलाइट को लॉन्च किया है। नासा ने इस सैटेलाइट को फ्रांस, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम की स्पेस एजेंसी के सहयोग से विकसित किया है। करीब एक अरब डॉलर में बनी यह सैटेलाइट आज शाम कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से स्पेस-X के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा लॉन्च की गई।
कैसे काम करेगा SWOT सेटेलाइट?
रडार इंटरफेरोमेट्री तकनीक पर काम करने वाला सैटेलाइट पृथ्वी से 890 किलोमीटर ऊपर स्थित रहेगा। यह 15 एकड़ से बड़ी झीलों, 330 फीट से अधिक चौड़ी नदियों की निगरानी करेगा। यह पृथ्वी के 90 प्रतिशत हिस्से की जांच करेगा और प्रत्येक 11 दिनों में जल निकायों का सर्वे करेगा। नासा के मुख्य वैज्ञानिक कैथरीन कैल्विन ने कहा, "इससे हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि पानी कहां है, कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है।"