ऐपल आईफोन 14 में मिलेगा सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट, लीक्स में संकेत
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल इस साल सितंबर में आईफोन 14 सीरीज लॉन्च कर सकती है।
नए मॉडल्स से जुड़े कुछ फीचर्स और लीक्स अभी से सामने आ रहे हैं।
अब नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईफोन 14 के साथ ऐपल सैटेलाइट कम्युनिकेशन कनेक्टिविटी दे सकती है, जिसके साथ यूजर्स बिना सेल्युलर कवरेज के भी कॉल्स कर सकेंगे और मेसेज भेज पाएंगे।
आपात स्थिति में यह फीचर मददगार साबित हो सकता है।
डिवाइसेज
ऐपल वॉच में भी मिल सकता है नया फीचर
आईफोन 14 सीरीज के डिवाइसेज के अलावा कंपनी ऐपल वॉच में भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी दे सकती है।
नया विकल्प LEO (लो-अर्थ ऑर्बिट) सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम के साथ काम करेगा।
हालांकि, ऐपल डिवाइस बिना सेल्युलर कवरेज के सैटेलाइट फोन की तरह दुनिया में कहीं भी कॉलिंग का विकल्प देंगे, ऐसा नहीं है।
बता दें, नए फीचर को लेकर कंपनी ने अब तक कोई घोषणा नहीं की है और कुछ नहीं कहा है।
योजना
मिलेगा इमरजेंसी मेसेज वाया कॉन्टैक्स्ट फीचर
ऐपल अपने डिवाइसेज में 'इमरजेंसी मेसेज वाया कॉन्टैक्ट्स' फीचर दे सकती है, जिसकी मदद से सेल्युलर नेटवर्क ना उपलब्ध होने की स्थिति में यूजर्स आपातकालीन सेवाओं से मदद मांग सकेंगे।
ऐसा सैटेलाइट नेटवर्क की मदद से किया जा सकेगा।
नया फीचर सभी मार्केट्स में नहीं मिलेगा और इसके काम करने का तरीका अलग-अलग मार्केट्स में अलग हो सकता है।
कंपनी पहले आईफोन 13 के लिए ऐसे फीचर पर काम कर रही थी।
सुधार
नए फीचर के लिए हार्डवेयर ऑप्टिमाइजेशन जरूरी
सैटेलाइट नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए कॉलिंग भविष्य में बेशक सहज और आसान हो जाए लेकिन अभी ऐसा नहीं है।
इसके लिए पावरफुल हार्डवेयर की जरूरत पड़ेगी, जो अभी तैयार नहीं है और इसपर आने वाली कॉस्ट भी ज्यादा होती है।
इसके अलावा सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर देना ऐपल और मौजूदा मोबाइल कैरियर्स के बीच टकराव की स्थिति भी पैदा कर सकता है।
संभव है कि ऐपल का नया फीचर पूरी तरह डिवेलप होने में कई साल का वक्त ले।
सीमाएं
सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर की होंगी कुछ सीमाएं
सैटेलाइट कम्युनिकेशन की प्रक्रिया धीमी होने के चलते आईफोन 13 के साथ भेजे गए सिग्नल मिलने में एक-दो मिनट तक का वक्त लग सकता है।
इसके अलावा सिग्नल भेजने वाले यूजर का खुले आसमान के नीचे रहना जरूरी होगा, जिससे LEO सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर अच्छे से काम कर सके।
नए फीचर के साथ शॉर्ट इमरजेंसी टेक्स्ट भेजा जा सकेगा, यूजर्स SOS डिस्ट्रेस सिग्नल्स भेज सकेंगे और दोनों नए विकल्प i-मेसेज में मिलेंगे।
लीक्स
आईफोन 14 में होंगे ऐसे स्पेसिफिकेशंस
लीक्स के मुताबिक, सभी नए आईफोन मॉडल्स इस साल 6GB रैम के साथ आ सकते हैं।
हालांकि, हाई-एंड प्रो मॉडल्स में अपग्रेडेड LPDDR5 मेमोरी दी जाएगी, वहीं स्टैंडर्ड मॉडल्स में आईफोन 13 सीरीज में मिलने वाली LPDDR4X मेमोरी मिलेगी।
कंपनी आईफोन 14 मैक्स को 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ उतार सकती है, जो प्रो साइज डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला नॉन-प्रो मॉडल होगा।
साथ ही ऐपल 5.4 इंच डिस्प्ले वाले मिनी मॉडल को बंद कर रही है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया है कि आईफोन 14 सीरीज के सभी मॉडल्स में लेटेस्ट A16 बायोनिक चिप नहीं मिलेगा। लीक्स की मानें तो ऐपल आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में ही नया A16 चिप इस्तेमाल करेगी।