क्या अगले आईफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी देगी ऐपल?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल इस साल आईफोन 14 सीरीज लॉन्च करेगी, जिससे जुड़े कई लीक्स सामने आ रहे हैं। इनमें संकेत मिले हैं कि अगले आईफोन में ऐपल सैटेलाइट कनेक्टिविटी दे सकती है, हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अब सामने आई रिपोर्ट में सैटेलाइट ऑपरेटर ग्लोबलस्टार की एक डील का जिक्र है, जिसे लेकर माना जा रहा है कि ऐपल ने नए फीचर के लिए सैटेलाइट्स खरीदे हैं।
सैटेलाइट ऑपरेटर के साथ हुई बड़ी डील
Quartz न्यूजलेटर के मुताबिक, सैटेलाइट ऑपरेटर ग्लोबलस्टार ने इस सप्ताह 'एक बड़े और ग्लोबल ग्राहक' के साथ हुए एग्रीमेंट से जुड़ी घोषणा की। ग्लोबलस्टार ने बताया कि इस एग्रीमेंट के साथ एक पूरी तरह नया कम्युनिकेशंस नेटवर्क तैयार किया जाएगा। माना जा रहा है कि ग्लोबलस्टार जिस बड़े ग्राहक की बात कर रही है, वह कोई और नहीं बल्कि ऐपल है। नई रिपोर्ट से आईफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलने की बात को समर्थन मिला है।
ऐपल खरीद सकती है 13 सैटेलाइट्स
ग्लोबलस्टार ने इससे पहले एक 'संभावित ग्राहक' का जिक्र किया था, जो 30 करोड़ डॉलर की रकम 13 नए सैटेलाइट्स खरीदने के लिए जुटा रहा था। एनालिस्ट्स का मानना है कि यह ग्राहक एक सिंगल एंटिटी है। ग्लोबलस्टार ने यह भी बताया है कि कंपनी इस ग्राहक के साथ साल 2020 से ही काम कर रही है और दोनों 'इसके कुछ असेट्स और उनकी क्षमताओं के इस्तेमाल से जुड़ी संभावनाएं तलाश रहे थे।'
न्यूजबाइट्स प्लस
सैटेलाइट फोन्स का इस्तेमाल ऐसे कम्युनिकेशंस के लिए होता है, जो सुदूर क्षेत्रों में होते हैं। इनसे डाटा सीधे पृथ्वी की कक्षा में मौजूद सैटेलाइट को भेजा जाता है और उससे दूसरे डिवाइस तक जाता है। इस कम्युनिकेशन को ट्रैक करना भी आसान नहीं होता।
ऐपल हो सकती है ग्लोबलस्टार की पार्टनर
साल 2021 में ब्लूमबर्ग न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि ऐपल अपने आईफोन और मोबाइल डिवाइसेज में सैटेलाइट-इनेबल्ड कम्युनिकेशंस देने पर विचार कर रही है। जिस ग्राहक का जिक्र ग्लोबलस्टार ने किया है, वह संभावित सेवा या टेक्नोलॉजी पर करीब 43 करोड़ डॉलर पहले ही खर्च कर चुका है, यानी कि उसके पास बड़ी रकम खर्च करने की क्षमता है। माना जा रहा है कि नोकिया और क्वालकॉम के बाद ऐपल, ग्लोबलस्टार की अगली पार्टनर हो सकती है।
इसलिए महत्वपूर्ण है ग्लोबलस्टार
ग्लोबलस्टार बेहद सबसे सफल सैटेलाइट कंपनियों में से एक ना हो, लेकिन इसका मुख्य बिजनेस लो-बैंडविद टेलिकॉम सेवाएं देना है। यानी कि यह सैटेलाइट्स की मदद से टेक्स्ट मेसेज भेजने या फिर इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइसेज में डाटा रिले जैसे विकल्प देती है। ग्लोबलस्टार के पास सैटेलाइट आधारित सेवाओं के लाइसेंस के अलावा जरूरी स्पेक्ट्रम भी है, जिसका फायदा ऐपल को मिल सकता है। संभव है कि ऐपल फीचर रिलीज होने तक ग्लोबलस्टार से अपनी नजदीकी छुपाकर रखे।
आपात स्थिति में काम आएगा नया फीचर
बीते दिनों सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईफोन 14 के साथ ऐपल सैटेलाइट कम्युनिकेशन कनेक्टिविटी दे सकती है। नए फीचर का नाम 'इमरजेंसी मेसेज वाया कॉन्टैक्ट्स' हो सकता है, जिसकी मदद से सेल्युलर नेटवर्क ना उपलब्ध होने की स्थिति में यूजर्स आपातकालीन सेवाओं से मदद मांग सकेंगे। ऐसा सैटेलाइट नेटवर्क की मदद से किया जाएगा। नया फीचर सभी मार्केट्स में नहीं मिलेगा और इसके काम करने का तरीका अलग-अलग मार्केट्स में अलग हो सकता है।
सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर की होंगी कुछ सीमाएं
सैटेलाइट कम्युनिकेशन की प्रक्रिया धीमी होने के चलते आईफोन 14 के साथ भेजे गए सिग्नल मिलने में एक-दो मिनट तक का वक्त लग सकता है। इसके अलावा सिग्नल भेजने वाले यूजर का खुले आसमान के नीचे रहना जरूरी होगा, जिससे LEO सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर अच्छे से काम कर सके। हालांकि, सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर देना ऐपल और मौजूदा मोबाइल कैरियर्स के बीच टकराव की स्थिति पैदा कर सकता है, इसलिए सैटेलाइट कॉलिंग विकल्प शायद ही मिले।