LOADING...
अब दिल्ली हवाई अड्डे तक पहुंच बनेगी आसान, कल से शुरू होंगे UER-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को UER-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे (तस्वीर: एक्स/@DetoxTravellerr)

अब दिल्ली हवाई अड्डे तक पहुंच बनेगी आसान, कल से शुरू होंगे UER-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे 

लेखन गजेंद्र
Aug 16, 2025
12:04 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संपर्क मार्ग को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए रविवार को 2 प्रमुख एक्सप्रेसवे शुरू हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहरी विस्तार मार्ग (UER-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इन मार्गों के शुरू होने से नोएडा और गुरूग्राम से दिल्ली हवाई अड्डे तक का सफर का समय घट जाएगा। पश्चिमी दिल्ली और दिल्ली-NCR के अन्य शहरों से भी आने-जाने वालों को सहायता मिलेगी। शहर को जाम से निजात मिल सकती है।

खासियत

UER-2 की विशेषता क्या है?

UER-2 दिल्ली के बाहरी क्षेत्र को खासकर उत्तर-पश्चिम दिल्ली को जोड़ने वाला मार्ग है, जो 75.2 किलोमीटर लंबा 6 लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे है। यह 3 खंड में बनाया गया है और अलिपुर से कराला, कराला से कंजवाला और कंजवाला से बहादुरगढ़ दिल्ली के बाहरी रिंग रोड को पूरक बनाता है। यह अलीपुर से हवाई अड्डे के पास महिपालपुर तक जाता है और मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका के साथ दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-रोहतक और सोनीपत मार्गों को भी जोड़ता है।

विशेषता

द्वारका एक्सप्रेसवे की क्या है विशेषता

द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम खंड का उद्घाटन मार्च 2024 में हो चुका है, अब दिल्ली खंड का उद्घाटन हो रहा है जो 29 किलोमीटर लंबा 8 लेन का एक्सप्रेसवे है। जो दिल्ली-हरियाणा सीमा पर शिवमूर्ति से शुरू होकर गुरुग्राम में खेड़की दौला तक जाता है। इसके बनने से दिल्ली और गुरूग्राम के बीच यातायात को सुगम होगा, खासकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली हवाई अड्डे तक सुधार होगा। इसका 18.9 किलोमीटर का हिस्सा उपरिगामी है।

जानकारी

दिल्ली और हरियाणा के मुख्यमंत्री होंगे मौजूद

रविवार को उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहेंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुसार, UER-2 की योजना दिल्ली मास्टर प्लान-2021 के तहत बनाई गई थी।