सैमसंग गैलेक्सी M04 की बिक्री भारत में शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी M04 स्मार्टफोन आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कम्पनी का यह एंट्री-लेवल फोन सैमसंग ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ अमेजन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। हैंडसेट के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है, वहीं 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। SBI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये फोन खरीदने पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है।
सैमसंग गैलेक्सी M04 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी M04 में 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच की HD+ LCD स्क्रीन है। हैंडसेट एंड्रॉयड-12 आधारित कंपनी के वन UI पर चलता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 4GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। सैमसंग गैलेक्सी M04 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें मुख्य कैमरा 13MP का है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 5MP फ्रंट का कैमरा है। यह 5,000mAh की बैटरी से लैस है।