अंतरिक्ष में जाकर फिल्म शूट करेंगे टॉम क्रूज, NASA ने किया कंफर्म
अंतरिक्ष विषय पर बनी फिल्में हमेशा ही दर्शकों को काफी आकर्षित करती हैं। कई फिल्में अब तक इस विषय पर बनाई भी जा चुकी हैं। आम से लेकर खास इंसान तक हर कोई अंतरिक्ष के बारे में ज्यादा से ज्यादा जाने की इच्छा रखता है। हालांकि, आज तक अंतरिक्ष पर जाकर फिल्म बनाने के बारे में सोच भी नहीं पाया है, लेकिन अब हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज ऐसा ही कमाल दिखाने जा रहे हैं।
NASA भी टॉम क्रूज के साथ काम करने के लिए उत्साहित
अब इन खबरों की पुष्टि करते हुए NASA के एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्रिदेंस्टिन (Jim Bridenstine) ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'NASA टॉम क्रूज के साथ अंतरिक्ष में फिल्म बनाने के लिए बहुत उत्साहित है।' उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'इसके लिए हमें मीडिया के सपोर्ट की जरूरत है ताकि हम नई जनरेशन के इंजीनियर्स और साइंटिस्ट को NASA के इस महत्वकांक्षी योजना को साकार करने के लिए प्रेरित कर पाएं।'
ट्वीट कर दी जानकारी
अंतरिक्ष में शूट होने वाली पहली फिल्म
टॉम क्रूज की यह फिल्म दुनिया की पहली ऐसी फिल्म होगी जो अंतरिक्ष में शूट होने जा रही है। हलांकि, फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इस विषय पर फिल्म के लिए NASA के साथ-साथ स्पेस-एक्स के CEO एलन मस्क से भी हाथ मिलाया है। जो फिल्म को बनाने में उनकी मदद करेंगे।
टॉम क्रूज को है 'ऑस्कर' का इंतजार
टॉम क्रूज अपने लंबे फिल्मी करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में डंडस्ट्री को दे चुके हैं। वह अपनी हर फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स से दर्शकों को हैरान कर देते हैं। इनके लिए उन्हें कई बार कई अवार्ड्स से सम्मानित भी किया जा चुका है। हालांकि, उन्हें अब सिर्फ ऑस्कर का इंतजार है। वह तीन बार इस अवॉर्ड के नॉमिनेट किए जा चुके हैं, लेकिन हर बार उनके हाथ से ट्रॉफी फिसलकर कहीं और चली जाती है।
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं टॉम क्रूज
टॉम क्रूज को पिछली बार 2018 में आई फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' में देखा गया था। फिलहाल वह अपनी इसी सीरीज की सातवीं फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसकी शूटिंग इटली में चल रही थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे भी रोकना पड़ गया। हालात सामान्य होते ही फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू की जाएगी। फैंस को उनकी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।